ETV Bharat / state

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पहुंचे सांची, भगवान बौद्ध की पूजा अर्चना की - Sanath Jayasuriya reached Vidisha

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सांची स्तूप पहुंचे और भगवान बौद्ध की पूजा की. यह स्थान अपने बौद्ध स्तूपों के लिए प्रसिद्ध है.

sanat jayasuriya visited sanchi stoop
सनत जयसूर्या ने सांची का भ्रमण किया
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 2:26 PM IST

विदिशा। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या आज सांची स्तूप पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना के बाद सांची स्तूप का भ्रमण भी किया. बताया गया है कि सनत जयसूर्या विदिशा में आयोजित कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पर्यटन नगरी सांची पहुंचकर भगवान बौद्ध की पूजा की.

सनत जयसूर्या ने सांची का भ्रमण किया
विदिशा से मात्र 10 किमी दूर सांची के बौद्ध स्तूप विश्व धरोहर में शुमार है. यहां स्तूप में भगवान बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र और महा मोद्गमल्यायन के पवित्र अस्थि अवशेष रखे हुए हैं. यह स्थान विदिशा और उसके आसपास बौद्ध धर्म के वर्चस्व का प्रमाण है.

विदिशा। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या आज सांची स्तूप पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना के बाद सांची स्तूप का भ्रमण भी किया. बताया गया है कि सनत जयसूर्या विदिशा में आयोजित कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पर्यटन नगरी सांची पहुंचकर भगवान बौद्ध की पूजा की.

सनत जयसूर्या ने सांची का भ्रमण किया
विदिशा से मात्र 10 किमी दूर सांची के बौद्ध स्तूप विश्व धरोहर में शुमार है. यहां स्तूप में भगवान बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र और महा मोद्गमल्यायन के पवित्र अस्थि अवशेष रखे हुए हैं. यह स्थान विदिशा और उसके आसपास बौद्ध धर्म के वर्चस्व का प्रमाण है.
Intro:आज सुबह 10 बजे श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या सांची पहुंचें साँची स्तूप पहुंचे उन्होंने पूजा अर्चना की इसके बाद स्तूप का भ्रमण किया बताया गया है जयसूर्या विदिशा में चल रहा है कनारा क्रिकेट का उद्घाटन करने के लिए जयसूर्या यहां पहुंचे हैंBody:रायसेन जिले की पर्यटन नगरी साँची में श्रीलंका के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज क्रिकेटर सनत जयसूर्या पहुंचे साँची स्तूप पहुंचकर उन्होंने भगवान बौद्ध की पूजा अर्चना की इसके बाद सांची स्तूप का भ्रमण किया बता दें कि सनत जयसूर्या विदिशा में कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे इसके पश्चात वह सांची स्तूप घूमने आए यहां पर उन्होंने सांची के स्तूप को देखाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.