भोपाल। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर मामला दर्ज होने के बाद विदिशा की सियासत में अचानक भूचाल आ गया है. बीजेपी- कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दिन भर बयानबाजी का दौर चलता रहा. कांग्रेस विधायक की टिप्पणी पर बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें तमाम नेता शामिल हुए, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी विधायक पर कथित रूप से किए गए हमले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर धरना दिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, आरिफ मसूद ,पीसी शर्मा आज शशांक भागर्व के कार्यक्रम में पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने विधायक शशांक भार्गव के बयान को सही ठहराया है.
इसके अलावा उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, वे भी सीएम रहे, मंत्री रहे, लेकिन पुलिस को इतना बेबस कभी नहीं देखा. पुलिस सरकार की गुलामी कर रह रही है. उन्होंने कहा कि, 'पुलिस के सामने विधायक पर हमला होता है और पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखती है, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. मैंने अपने पूरे राजनीति करियर के पुलिस को इतना बेबस नहीं देखा'. इस दौरान पूर्व सीएम ने बीजेपी नेता मुकेश टंडन पर भी निशाना साधा.
पूर्व सीएम दिग्विजय ने चीन के मामले पर कहा, 'प्रधानमंत्री सबको विश्वास में लेकर बताएं कि, आखिर जब चीनी सैनिक हमारी सीमा में नहीं घुसे, तो हमारे देश के सैनिक शहीद कैसे हो गए. जब कुछ हुआ नहीं, तो फिर चीन और भारत के किस बात के समझौते हो रहे हैं. प्रधानमंत्री देश से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. देश से प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं और अपने आपको देशभक्त बताते हैं'.