विदिशा। जिले और आस-पास के इलाके में हो रही बारिश ने विदिशा में बाढ़ के हालात पैदा कर दिये हैं. जिले की जीवनदायिनी बेतवा नदी उफान पर है और इसका जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बेतवा नदी किनारे स्थित गांव को अलर्ट कर दिया है.
विदिशा के ऐतिहासिक चरण तीर्थ के शिव मंदिर के चारो ओर पानी भर चुका है. आने-जाने वाले दोनों पुल पर भी लगभग 5 फीट पानी चढ़ गया है. विदिशा को अशोकनगर और जिले की अन्य तहसीलों को जोड़ने वाला पुराना पुल भी जलमग्न हो गया है. घाट और मंदिर भी जलमग्न हो गये हैं, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदिशा से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित भाटनी गांव के हलात और भी खराब हैं. गांव से निकलने वाली नेवन नदी भी उफान पर है नेवन नदी के पुल पर लगभग 15 फीट पानी है.