विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अचानक हेलीकॉप्टर से जिले के बाढ़ ग्रस्त हालातों का दोबारा जायजा लेने पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सारे जिला अधिकारियों की बाढ़ ग्रस्त समीक्षा बैठक ली, यहां से उन्होंने कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बता दें कि पीएम प्रदेश में बाढ़-बारिश की स्थिति पर सीएम रात दिन नजर बनाए हुए हैं. साथ ही मंत्री-विधायकों को क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम खुद अधिकारियों के संपर्क में है और लगातार अपडेट ले रहे हैं. Flood in MP
जनता को सरकार का साथ: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "मैं विदिशा से पूरे प्रदेश को आवाहन करना चाहता हूं कि संकट है लेकिन मैं खड़ा हूं और सरकार खड़ी है आपके साथ, हम संकट से बाहर आ जाएंगे." अब मुख्यमंत्री विदिशा के बाद कुरवाई भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे इसके बाद हेलीकॉप्टर से मुरैना को प्रस्थान कर जायेंगे.cm shivraj visit vidisha
चुनौती को सभी मिलकर निपटेंगे: मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नदियों के जल स्तर और बांधों की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि, कई इलाकों में अभी भी नदी का पानी भरा हुआ है. सीएम ने बैठक में पानी उतरने के बाद क्षेत्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीमए ने कहा कि, कई स्थानों पर सड़क, पुल-पुलिया टूटे हैं, उन्हें ठीक किया जाए. प्रभावित इलाकों में बीमारी न फैले, इसलिए तत्काल मेडिकल टीमें भेजी जाएं. इन इलाकों में दवा वितरण और भोजन वितरण सहित अन्य जरूरी सामग्री की भी व्यवस्थाएं की जाए.
MP Flood एमपी में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, एक क्लिक में जानिए मौजूदा हालात
सीएम शिवराज ने दिलाया मदद का भरोसा: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे करने के लिए रवाना हो गए हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नाम अपने संदेश में कहा कि नर्मदा और बेतवा नदी के किनारे के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है और जो भी नुकसान लोगों को हुआ है उसकी भरपाई करने का सरकार प्रयास करेगी. (CM Shivraj visit flood affected Jatrapura area)
सीएम ने पीएम से की फोन पर चर्चा: इसके पहले आज सुबह मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाढ़ के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर उन्हें हालातों की जानकारी दी. सीएम ने प्रधानमंत्री का रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी और एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने के लिए आभार भी जताया. सीएम ने बताया कि प्रदेश के रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर, भोपाल सहित कई इलाके प्रभावित हुए हैं. (CM Shivraj review flood situation)
किसानों से किया मुआवजा देने का वादा: मुख्यमंत्री विदिशा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके बीना पहुंचे. सीएम से मुलाकात के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे जो बारिश में हुई तबाही के बारे में उन्हें बता रहे थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें मौके पर ही संबोधित कर सर्वे कराकर राहत और फसल बीमा दिलाने की बात कही. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ने कहा कि मैं जानता हूं कि भारी बारिश के कारण खेतों में फसलों का बहुत नुकसान हुआ है. आप चिंता मत करना,पूरा सर्वे करवाऊंगा. राहत की राशि भी दी जाएगी और फसल बीमा योजना का भी पैसा दिलवाऊंगा. इस संकट से आपको पार निकालकर में ले जाऊंगा, इसलिए मामा आया है. यहां का दौरा करने के बाद सीएम भिंड और मुरैना के लिए रवाना हो गए.
एमपी अलर्ट जोन के बाहर: मध्यप्रदेश मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दो दिनों में सिर्फ बौंछारें गिरेंगी, फिलहाल भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. दरअसल 26 अगस्त से नया सिस्टम बनेगा और पांच दिन फिर एमपी में फिर झमाझम बारिश होगी. सिर्फ भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश होने के आसार हैं, प्रदेश के अन्य जिलों में बौंछारों का दौर जारी रहेगा. राहत की बात ये है कि इस सिस्टम में 20 से 22 अगस्त के सिस्टम जितनी बारिश नहीं होगी. MP weather update