विदिशा। कोरोना काल में लागू हुए लॉकडाउन के कारण हर चीज बंद पड़ी है सारे होटल, व्यवसाय, दुकानें सब बंद है. वहीं ऐसे में जिले के गंजबासौदा के बरेट रोड पर स्थित प्रसिद्ध मिश्रा जी के भोजनालय में आज अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. वहीं आग ने देखते देखते विकराल रुप धारण कर लिया, जिसमें आग ने भोजनालय में रखी गैस की टंकी को भी अपनी चपेट में ले लिया.
आग को बढ़ता देख मौजूद नागरिकों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जब तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची लोगों ने अपने स्तर में आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि तब तक अंदर रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
बता दें की भोजनालय शहर में काफी प्रसिद्ध है जहां आम दिनों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, वहीं कोरोना और लॉकडाउन के चलते भोजनालय पूरी तरह बंद था और कोई भी मौजूद नहीं था. जिससे आग लगने से न केवन भोजनालय के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है और मामले की जांच में जुटी है.