विदिशा। विदिशा के युवराज क्लब रोड पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 के बाहर बनी इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामान की दुकान में तड़के आग लगने से लगभग ₹8लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. दुकान संचालक के मुताबिक उसकी दुकान में फ्रीजर, टीवी, वीडियो गेम, 8 कंप्यूटर, कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. आग के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है. समय रहते स्थानीय लोगों और देर से पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.
![Fire in electronic shop in Vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-vds-03-fire-mp10069_03052022130436_0305f_1651563276_763.jpg)
सिविल थाना युवराज क्लब क्षेत्र की घटना : रेलवे प्लेटफार्म 4 की बाहर की ओर रोज की तरह ही ऑटो वाले रेलवे यात्रियों सवारी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक उन्होंने एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से धुआं उठते देखा. उन्होंने दुकान संचालक को बताया. दुकान संचालक के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फायर बिग्रेड और पुलिस का अमला पहुंचा. तब तक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. गौरतलब है कि इससे सटकर और भी अन्य दुकानें थीं, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाया गया, जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया लेकिन इस दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो चुका है.
![Fire in electronic shop in Vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-vds-03-fire-mp10069_03052022130436_0305f_1651563276_252.jpg)
उपभोक्ता फोरम का आदेश- ग्वालियर के मशहूर आई सर्जन डॉ. राकेश गुप्ता को देना होगा 5 लाख हर्जाना
ऑटो चालक ने दी सूचना : हादसे के प्रत्यक्षदर्शी एक ऑटो चालक की मानें तो सुबह का लगभग 4:45 का वक्त होगा, तब उन्होंने एक बंद शटर दुकान में से धुआं उठते देखा. उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी. दुकान मालिक के आने के बाद उन्होंने फायर बिग्रेड डायल 100, पुलिस को फोन लगाया. तब तक दुकान जल चुकी थी. ऑटो चालक ने बताया कि हम चार-पांच ऑटो चालक बैठे थे. हमने एक दुकान में से धुआं उठते देखा. हमने दो ऑटो चालकों को नंदू भैया के घर भेजा, जो दुकान मालिक हैं. हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देखा तो आग लग चुकी थी.
(Fire in electronic shop in Vidisha) (Fire in a shop everything turned to ashes)