विदिशा। जिले के गंजबासौदा में केबरेट रोड स्थित एक किराना दुकान में देर रात आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.
जानकारी के अनुसार ये आग रात 3 बजे के लगभग लगी, जिसने थोड़ी देर बाद भीषण रूप ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने विदिशा सिरोंज, कुरवाई, श्मशाबाद सहित जिले की तमाम फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. जिसके बाद बीना रिफायनरी से बुलाई गई हाईटेक फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.