विदिशा। प्रदेश में किसान वैसे भी खाद-बीज ना मिलने से परेशान है. ऐसे में अगर बिजली भी उन्हें ना मिला तो ऐसे में हालात और खराब हो जाते हैं. गंजबासौदा के किसान इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से परेशान है. इसी से नाराज किसानों ने बिजली ऑफिस में तालाबंदी और चक्काजाम कर हंगामा किया. किसानों के समर्थन में पहुंचे स्थानीय विधायक लीना जैन ने SDM को इस बिजली कटौती के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
किसानों का कहना है कि वो बिजली कटौती से बेहद परेशान हैं और इस वक्त उनकी फसल को पानी देने का वक्त है ऐसे में बिजली कटौती से सिंचाई नहीं हो पाएगी और उनकी फसल खराब हो जाएगी. इसी बात से नाराज किसानों ने आज बिजली ऑफिस का घेराव किया.