विदिशा। मध्यप्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर ढोल मंजीरे बजाकर कमलनाथ सरकार का विरोध किया. जिले में धारा-144 लगने के बाद भी बीजेपी का प्रदर्शन चलता रहा. जब अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो सभी चुप्पी साधते नजर आए.
बीजेपी के नेता ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश के युवाओं का हाल बेहाल है. प्रदेश सरकार पढ़े-लिखे युवाओं से ढोर चरवाना चाहती है. कांग्रेस सरकार चाहती है कि प्रदेश का युवा ढोल मंजीरे बजाए. चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में प्रदेश की जनता को कई वचन दिए थे. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने ही दिए गए वचनों से मुकर गई. जिसके लिए मंजीरे बजाकर प्रदेश सरकार का विरोध किया गया.