विदिशा। जिले में किसान अपनी फसलों को लेकर लगातार परेशान हो रहे हैं. सिरोंज में भी समिति प्रबंधक की लापरवाही देखने को मिली, जहां फसल बेचने आये किसान से एक कर्मचारी रिश्वत मांग रहा था. मामले की जानकारी किसान ने एसडीएम बृज श्रीवास्तव को दी, जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर समिति के कर्मचारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.
सिरोंज एसडीएम बृज श्रीवास्तव ने बताया कि समिति कर्मचारी ने किसान की फसल को मानक में लाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. जिससे परेशान किसान ने एसडीएम को शिकायत की थी. शिकायत के बाद एसडीएम ने योजना बनाकर किसान को रकम लेकर भेजा और रिश्वत लेने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच में मुकद्दम के जेब से वहीं नोट निकले जो एसडीएम की जानकारी में थे. रंगेहाथों पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया.