विदिशा। देश- दुनिया कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रही है. छात्रों की पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है, जिसको लेकर विदिशा के लटेरी में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा रथ निकालकर ऑनलाइन पढ़ाई के प्रति छात्र- छात्राओं और लोगों को जागरूक किया गया है. शिक्षा रथ को लटेरी एसडीएम तन्मय वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, इस दौरान बीईओ हजारीलाल भील एवं बीआरसी प्रदीप श्रीवास्तव सहित शिक्षक मौजूद रहे.
शिक्षा रथ को लटेरी एसडीएम तन्मय वर्मा का कहना है कि, इस प्रकार के कदम से जिले के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जाना एक बेहतर कार्य है. लॉकडाउन के कारण देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से छात्र पढ़ाई कर सकते हैं.