विदिशा। कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिशें की जा रही हैं. विदिशा के शमशाबाद में 'किल कोरोना' अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे हो रहा है. जिसमें हर परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी जुटाई जा रही है. यह अभियान 25 मई तक जारी रहने वाला है. SDM प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह अपनी राजस्व टीम के साथ संजय सागर बांध के डूब क्षेत्रों में जायजा लेने भी पहुंच रहे हैं.
गांव को संक्रमण मुक्त बनाना लक्ष्य
यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सर्वे में किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो. यही वजह है कि पूरी जिम्मेदारी से डोर टू डोर सर्वे हो रहा है. बता दें, कोरोना की दूसरी लहर अब गांव तक पहुंच चुकी है. ग्रामीण भी अब इसकी चपेट में आने लगे हैं, लगातार मौतें भी हो रही हैं. ऐसे में प्रशासन की कोशिश है कि 'किल कोरोना' अभियान के तहत कोरोना को गांव में ही खत्म कर संक्रमण मुक्त बनाया जाए.
स्वास्थ्य विभाग का 'निरीक्षण अभियान', आधा दर्जन निजी अस्पतालों को नोटिस
अधिकारी ले रहे स्थिति का जायजा
कोरोना की तीसरी लहर और गांव के हालात को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन के अधिकारी तक सब चिंतित हैं. ऐसे में 7 मई से 25 मई तक चलाए जा रहे इस अभियान में विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस किया गया है. इस संबंध में जनपद और नगरीय क्षेत्र में अलग-अलग दल भी बनाए गए हैं. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जनपद क्षेत्र की, तो नगरी क्षेत्र में कर्मचारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं SDM, तहसीलदार लगातार अभियान की क्रॉस चेकिंग करते रहते हैं. वहीं इस दौरान SDM प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह भी प्रशासनिक टीम के साथ बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इलाकों का जायजा लेने गए थे.