ETV Bharat / state

विदिशा में सड़कों पर गंदगी का अंबार, स्वच्छता अभियान में कैसे नंबर वन बनेगा शहर - नगर पालिका विदिशा

विदिशा नगर पालिका स्वच्छता में अव्वल आने के लिए हाथ पांव मार रही है, लेकिन शहर में कई स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा है.

विदिशा शहर
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 6:35 PM IST

विदिशा। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इस साल प्रदेश भर के शहरों में खुद को नवंर वन बनाने की होड़ लग गई है. विदिशा नगर पालिका भी इस बार स्वच्छता में अव्वल आने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. शहर में जगह-जगह स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने लिए दीवारों पर स्लोगन लिखे हैं तो नगर-पालिका की टीम भी लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है, लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में विदिशा शहर के स्वच्छता की हकीकत कुछ और ही नजर आती है.

हाल-ए-विदिशा

विदिशा नगर में दाखिल होते ही शहर के ईदगाह चौराहे पर सड़क किनारे गंदगी का अंबार दिखता है. इतना ही नहीं इसी चौराहे पर जिला मुख्यालय यानि कलेक्ट्रेट भवन बना है. इस भवन के अंदर पहुंचने पर दीवारें आपको ये संदेश देती मिल जाएंगी कि अगर दीवार पर थूका तो 200 रुपए जुर्माना लगेगा, लेकिन लगभग हर दीवार पर पान-गुटखे के पीक कलेक्ट्रेट के स्वच्छ्ता अभियान की गवाही दे रही हैं.

आशुतोष शर्मा,, तहसीलदार विदिशा

मुख्यालय में पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगे हैं, लेकिन यहा भी चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. भवन के पीछे का हिस्से में भी पालीथिक का अंबार लगा हुआ है. इसी तरह शहर की जिला अस्पताल हो अन्य कोई स्थान चारो तरफ गंदगी नजर आ रही है. ऐसे में विदिशा शहर स्वच्छता में अव्वल कैसे आएगा.

स्वच्छता पर विदिशा के आम लोगों की राय
विदिशा में रहने वाले संतोष रैकवार बताते हैं स्वच्छता में पहले ही विदिशा पिछड़ा हुआ था. नगर पालिका अपने आप को स्वच्छता में अव्वल बता रही है. लेकिन जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं चौक चौराहे नालियां आप खुद देख सकते हैं. इसी तरह नरेश साहू बताते हैं करीब डेढ़ से 2 महीने नगर पालिका में नालियां चौक नाले चौक की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन इस तरफ नगर पालिका कोई सुनवाई ही नहीं कर रही है.

वही कुछ सरकारी अधिकारी इस गंदगी की बात को इंकार करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि विदिशा में जल्द ही गंदगी खत्म की जाएगी. शहर में स्वच्छता के प्रति अभियान चलाया जा रहा है. जिसके परिणाम हमे जल्द ही देखने को मिलेंगे.

विदिशा। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इस साल प्रदेश भर के शहरों में खुद को नवंर वन बनाने की होड़ लग गई है. विदिशा नगर पालिका भी इस बार स्वच्छता में अव्वल आने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. शहर में जगह-जगह स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने लिए दीवारों पर स्लोगन लिखे हैं तो नगर-पालिका की टीम भी लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है, लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में विदिशा शहर के स्वच्छता की हकीकत कुछ और ही नजर आती है.

हाल-ए-विदिशा

विदिशा नगर में दाखिल होते ही शहर के ईदगाह चौराहे पर सड़क किनारे गंदगी का अंबार दिखता है. इतना ही नहीं इसी चौराहे पर जिला मुख्यालय यानि कलेक्ट्रेट भवन बना है. इस भवन के अंदर पहुंचने पर दीवारें आपको ये संदेश देती मिल जाएंगी कि अगर दीवार पर थूका तो 200 रुपए जुर्माना लगेगा, लेकिन लगभग हर दीवार पर पान-गुटखे के पीक कलेक्ट्रेट के स्वच्छ्ता अभियान की गवाही दे रही हैं.

आशुतोष शर्मा,, तहसीलदार विदिशा

मुख्यालय में पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगे हैं, लेकिन यहा भी चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. भवन के पीछे का हिस्से में भी पालीथिक का अंबार लगा हुआ है. इसी तरह शहर की जिला अस्पताल हो अन्य कोई स्थान चारो तरफ गंदगी नजर आ रही है. ऐसे में विदिशा शहर स्वच्छता में अव्वल कैसे आएगा.

स्वच्छता पर विदिशा के आम लोगों की राय
विदिशा में रहने वाले संतोष रैकवार बताते हैं स्वच्छता में पहले ही विदिशा पिछड़ा हुआ था. नगर पालिका अपने आप को स्वच्छता में अव्वल बता रही है. लेकिन जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं चौक चौराहे नालियां आप खुद देख सकते हैं. इसी तरह नरेश साहू बताते हैं करीब डेढ़ से 2 महीने नगर पालिका में नालियां चौक नाले चौक की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन इस तरफ नगर पालिका कोई सुनवाई ही नहीं कर रही है.

वही कुछ सरकारी अधिकारी इस गंदगी की बात को इंकार करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि विदिशा में जल्द ही गंदगी खत्म की जाएगी. शहर में स्वच्छता के प्रति अभियान चलाया जा रहा है. जिसके परिणाम हमे जल्द ही देखने को मिलेंगे.

Intro:विदिशा : - आप मुस्कुराइए क्योंकि आप विदिशा नगर पालिका में हैं स्वच्छता सर्वेक्षण में विदिशा अव्वल
इस तरह के सिलोगन विदिशा शहर भर में सरकारी दीवारों चोक चौराहे पर शहर की शोभा बढ़ाते नज़र आएंगे नीमताल चौराहे पर तो प्लास्टिक की बॉटल स्वच्छता का संदेश देती मिलेंगी रंग बिरंगी चमकी दीवारे ओर दीवारों पर लिखे सिलोगन थोड़ी देर के लिए ऐंसा महसूस करा देती हैं जेंसा मानो रैली ओर कागजो आंकड़ो में शहर स्वच्छ्ता में अव्वल हो ही गया हो
जब इसी स्वच्छ्ता का रियल्टी चेक क्या गया तो दरअसल यह स्वच्छ्ता आंकड़ो कागजो दीवारों पर ही नज़र आया असल तस्वीर हैरान कर देने वाली हैं



Body:विदिशा नगर में दाखिल होते ही आपको ईदगाह चौराहे हाइवे रॉड किनारे गंदगी का अंबार खुद गवाही देता मिलेगा कई महीनों से सफाई नही हो सकी हाइवे रोड पर जमा कचरा काफी है विदिशा स्वच्छ्ता के दाबो की पोल खोलने के लिए
इतना ही नही इसी चौराहे पर जिला मुख्यालय यानी कलेक्ट्रेट भबन बना है जब हम इस भबन के अंदर पहुंचते है तो हर दीवार आपको यह संदेश देती मिलेगी दीवार पर थूकने पर 200 रुपये का जुर्माना पर जहां जहां यह सिलोगन लिखे गए है उन दीवारों पर थूक की निशानियां कलेक्ट्रेट के स्वच्छ्ता अभियान की गवाही दे रही है
मुख्यालय में पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगे है पीने के जगह चारो तरफ गंदगी का अंबार जमा है जो बया करता है सफाई की दस्ता
अब भबन के पीछे का हिस्सा पर पालीथिन खाती गाये का नज़ारा उन सरकारी दाबो की पोल खोलने के लिए काफी है जो सरकारी सिलोगन पालीथीन मुक्त बनाने का दाबा कर रहे है
अस्पताल के पीछे हो या माधवगंज का चौराहे कलेक्ट्रेट भबन के बाहर हो यह नःगर पालिका के अंदर चारो तरफ गंदगी का अंबार जमा है इन सबके बाबजूद नःगर पालिका शहर बासियों को मुस्कुराने की अपील कर रही है
आप मुस्कुराइए क्योंकि आप विदिशा में हैं


Conclusion:आइए अब जानते है विदिशा बाशिंदे क्या कहते है स्वच्छ्ता पर
विदिशा में रहने वाले संतोष रैकवार बताते हैं स्वच्छता में पहले ही विदिशा पिछड़ा हुआ था नगर पालिका अपने आप को स्वच्छता में अब्बल बता रही है पर जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं चौक चौराहे नालियां आप खुद देख सकते हैं
पीली टी शर्ट संतोष रैकवार

कीलेंद्र निवासी नरेश साहू बताते हैं करीब डेढ़ से 2 महीने नगर पालिका में नालियां चौक नाले चौक की शिकायत कर रहे हैं आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई चारों तरफ गंदगी का अंबार है सिर्फ स्लोगन लिख देने से शहर स्वच्छ नहीं हो जाता
ब्लेक टी शर्ट चश्मे में
नरेश साहू

वहीं स्थानीय नागरिक कृष्णा ने बताया शहर के चौक चौराहे गंदगी की चपेट में हैं चौक चौराहे के साथ सरकारी विभाग भी गंदगी की चपेट में है चारों तरफ गंदगी का अंबार है
चेक शर्ट कृष्णा

इन सबके बाद विदिशा तहसीलदार आशुतोष शर्मा 2020 में विदिशा को स्वच्छता में अब्बल बनाने का दावा कर रहे हैं जब उनसे सरकारी विभागों में गंदगी पर सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया
तहसीलदार आशुतोष शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.