विदिशा। जिले के गुलाबगंज तहसील में दिग्विजय सिंह व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने पहुंचकर ग्यारसपुर जनपद के ग्रामिण विकास कार्यो के लिए करोड़ रुपए का लोकार्पण किया.
वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को एक होने की नसीहत देते हुए कहा कि गांव में लोग आज भी कांग्रेस को पसंद करते हैं. उन्होंने फूल माला पहनने से इंकार करते हुए कहा कि अगर किसी नेता के भाव बढ़ाना है तो उसे फूल माला पहनाकर मंच पर बैठा दो. फ्लैक्स की राजनीति से दूर होने की नसीहत देते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि राजनीति नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन पर राजनीति करना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता पर कहा कि असल भारत हिंदू मुस्लिम एकता से ही बन सकता है इसलिए हम अपने सारे कार्यक्रमों में रघुपति राघव राजा राम का भजन चलाते हैं.