विदिशा । सावन के महीने की शुरूआत हो गई है और आज सावन का पहला सोमवार है. आज शहर भर के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया. भोले की गूंज से शहर के सभी मंदिर भक्तिमय हो गए हैं. कोराना संक्रमण से बचाव के चलते प्रशासान ने तय शर्तों पर मंदिर खोलने के निर्देश दिए हैं. माधवगंज शिवालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा की गई. कोरोना से बचाव को देखते हुए शिव पर इस बार दूध नहीं चढ़ाया गया, बल्कि अलग एक बर्तन का इंतजाम किया गया.
श्रद्धालुओं ने अभिषेक का दूध उस बर्तन में चढ़ाया. विधुत मंडल के महाकाल मंदिर में हर साल सावन महीने में एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया जाता है. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यहां हर सावन पर विशेष यज्ञ किया जाता है और पूरी दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना की जाती है. श्रद्धालु अपनी इच्छा पूरी करवाने के लिए इस यज्ञ का आयोजन करवाते हैं. इस यज्ञ का आयोजन पूरे सात दिन तक किया जाता है.
मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि कोराना महामारी को देखते हुए मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में सेनिटाइजर का इंतजाम किया गया है. श्रद्धालुओं के लिए एक जगह पर चिन्ह लगाए गए हैं, जहां खड़े होकर श्रद्धालु भगवान की पूजा करते हैं. विदिशा का कांच से बने मंदिर में सावन के पहले सोमवार को विशेष पूजा की गई. मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.