विदिशा| पुलिस द्वारा जिले भर में मादक प्रदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीब 16 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और थाना कोतवाली विदिशा की टीम ने पीलिया नाले से आरोपी गुलशन उर्फ दिनेश राजपूत और सोनू नामदेव के पास से 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.
अडिशनल एसपी केएल बंजारा ने बताया क्राइम ब्रांच की टीम वीरेंद्र झा ने टीम गठित कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.