विदिशा। जिले के सिरोंज से एक पॉजिटिव मरीज की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. मरीज का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया. आसाम के जमात के 9 साथियों के पास अब इमरान भी पहुंच गया है. दरअसल इमरान 10 जमातियों के साथ सिरोंज आया था. सभी को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया था.
इनमें से एक इमरान कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, जिसके बाद इमरान 14 दिन भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन रहा है. इमरान की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन अस्पताल प्रशासन से डिस्चार्ज सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर इमरान विदिशा नहीं जा पा रहे थे.
मामले को लेकर कलाम एजुकेशन सोसाइटी के संरक्षक रजी खान ने कलेक्टर, एसपी और मुख्यमंत्री सहित कई जगह ज्ञापन सौंपा, जिसमें इमरान हुसैन को डिस्चार्ज सर्टिफिकेट दिलाकर सिरोंज भेजने की बात कही थी. गुरुवार को शोएब खान और मुहम्मद वसीम भोपाल पहुंचे और इमरान को सिरोंज लेकर आए. सिरोंज में इमरान हुसैन का स्वागत किया गया. साथ ही शासन और प्रशासन को शुक्रिया कहा है.