उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के टंकारिया गांव ग्रामीणों को संबोधित हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के विवादित बयान का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह कह रहे हैं कि 'अधिकारियों द्वारा गलत कार्य पर पैसा न देना है और न लेना है. अच्छे काम करें तो समझ में आता है, गलत काम करने वालों को जूता दो. अगर सरकारी पैसे से कोई काम करता है, तो सरकार के हिसाब से काम करना होगा'. हालांकि इस वायरल वीडियो में इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने वायरल वीडियो में कहा है कि 'मेरे पास कोई काम लेकर आओ तो उसको ठोक बजाकर देख लो, कि वाकई ये कौन सा काम ले जा रहे हैं. अच्छे काम को लेकर आओगे तो समझ आता है कि समझदार है. मैं तो ट्रांसफर भी करूंगा, और सर्विस से बर्खास्त भी करूंगा. अधिकारियों को लेकर कहा कि सरकार का पैसा लेकर काम कर रहे हैं तो सरकार के आधार पर ड्यूटी भी करना होगा'.
मोहन यादव ने कहा कि 'मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता हूं, लेकिन वाकई सरकारी ड्यूटी कर रहे हैं तो हमको उनके साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन सरकारी ड्यूटी के माध्यम से कोई जनता को परेशान करे, दुख दे, पैसा ले, तो इस व्यवस्था के खिलाफ संकल्प लेना होगा कि फालतू की रिश्वत न लेना और न ही फालतू के काम कराना है'.