विदिशा। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को इंदिरा राजीव उद्यान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के कार्यकाल को याद किया. मौके पर विदिशा विधायक शशांक भार्गव के साथ पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पुलिस कंट्रोल रूम में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, SP ने दिलाई राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ
पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने इंदिरा गांधी के कार्यकाल और उनकी राजनीति को याद करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने विकासशील भारत का सपना देखा था. आज भारत विकासशील है. इंदिरा गांधी एक मात्र ऐसी नेता थीं, जो देश के हर गरीब मजदूर किसान का दर्द समझती थीं. इंदिरा ने देश के चाहे मजदूर हों या फिर देश का किसान इनके लिए अनेकों योजना चलाकर देश को गति देने का काम किया था.