विदिशा। विदिशा के पुरनपुरा में नाबालिग बच्चों को शराब बेचने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. विदिशा में खुले आम नाबालिग बच्चों को शराब बेची जा रही थी. जहां शराब की दुकानों पर चाइल्ड लाइन की टीम ने दुकानों का जायजा लिया. चाइल्ड लाइन की टीम ने शराब व्यापारियों को किसी भी नाबालिग को शराब नहीं बेचने की हिदायत दी है. यदि शराब व्यापारी ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल विदिशा की शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब बेची जा रही थी. नाबालिग बच्चों ने बताया कि उन्हें किसी भी शराब की दुकान से शराब आसानी से मिल जाती है. तो वहीं कमीशन के तौर पर शराब खरीदने ओर बेचने में इन नाबालिग बच्चों का भी इस्तेमाल किया जाता है. बच्चों से गांव-गांव शराब बेचने का कारोबार भी चल रहा है. जानकारी मिलते ही विदिशा चाइल्ड लाइन ने एक्टिव होकर सभी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया.
चाइल्ड लाइन के सदस्य ब्रजेश ने बताया कि विदिशा में चाइल्ड लाइन नाबालिग बच्चों के हित में एक नहीं बल्कि कई काम कर रही है. वहीं जब जानकारी मिली कि शराब की दुकानों पर नाबालिग बच्चों को शराब बेची जा रही है. जिसके बाद चाइल्ड लाइन ने चेतावनी दी है कि अगर किसी दुकान पर कोई नाबालिग बच्चा शराब खरीदता पाया गया तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.