विदिशा। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज विदिशा दौरे पर रहेंगे. वे 177.38 करोड़ की लागत के 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें 143.9 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जिला चिकित्सालय भवन भी शामिल है. मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ जिले में कुल 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम नवनिर्मित जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया है. विदिशा में नवनिर्मित जिला चिकित्सालय भवन पांच मंजिला और 350 बिस्तरों वाला है. नवनिर्मित जिला चिकित्सालय 62 हजार स्क्वॉयर मीटर में स्थापित है, जिसकी कुल लागत 143.9 करोड़ रुपए है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ 157.53 करोड़ की लागत से पूर्ण कराए गए 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें 124.33 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन जिला चिकित्सालय भवन, 16.17 करोड़ की लागत से बना जीएनएम प्रशिक्षण सेन्टर के अलावा 1.98 करोड़ से बाबू जगजीवन राम योजना के तहत ग्यारसपुर में निर्मित 60 सीटर एससी बालक छात्रावास, एक करोड़ की लागत से खिरियाजागीर गांव में बनाया गया शासकीय हाई स्कूल भवन एवं अन्य कई कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 19.85 करोड़ की लागत के सात निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें 8.4 करोड़ की लागत से विदिशा में बनने वाला मॉडल डिग्री कॉलेज, 5.63 करोड़ की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, विदिशा के अलावा राज्य शिक्षा विभाग के माध्यम से 1.38 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 सीटर के चार छात्रावास भवन शामिल हैं. हर भवन की लागत 1.38 करोड़ है.