ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर के असर के बाद अवैध निर्माण धराशाई

विदिशा के लटेरी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिसके बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने भू माफिया और वन माफियाओं के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई.

Crackdown on illegal construction
अवैध निर्माण पर कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:31 PM IST

विदिशा। लटेरी तहसील के मुरवास में सरपंच पति संतराम वाल्मीकि की 18 मार्च को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मृतक सरपंच पति थे और लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन को सचेत भी कर रहे थे लेकिन जैसा होता है बड़ी घटना के बाद ही पुलिस और प्रशासन नींद से जागता है. जिसके बाद प्रशासन अब अवैध कब्जा हटाने और सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है.

कई जगहों पर अवैध निर्माण ढ़हाने की कार्रवाई

सरपंच पति की हत्या के बाद प्रशासन ने आरोपी के कब्जे से अतिक्रमण जमीन को मुक्त करवाया है. इस कार्रवाई में तीन विभागों के 100 से ज्यादा अफसर और कर्मचारियों ने मुरवास सहित वन क्षेत्र इस्लाम नगर सगड़ा और रतनगढ़ के 32 पक्के मकानों के अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया है. इसके साथ ही खेत में खड़ी पांच हेक्टेयर गेंहू की फसल को हारवेस्टर से कटवाया गया है. बाकि 15 से 20 हेक्टेयर की फसल को मशीन से नष्ट करवाया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.

खबर के असर के बाद अवैध निर्माण धराशाई

दलित सरपंच पति की निर्मम हत्या, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

अतिक्रमण हटा रहा है प्रशासन

मुरवास क्षेत्र में वन विकास निगम की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही है. शनिवार को पोकलेन मशीनों से जहां 150 बीघा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर फसल रौंद दी गई. वहीं पक्के 32 मकानों को ध्वस्त किया गया. रविवार को भी यह कार्रवाई जारी रही और जब तक भू-माफिया और वन माफियाओं से जब तक सरकारी जमीन मुक्त नहीं कर ली जाती, तब तक प्रशासन की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

मुक्त कराई जा रही है कब्जे वाली जमीन

लटेरी तहसीलदार अजय शर्मा ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. वन विभाग की भूमि और सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था. जिसके खिलाफ लगातार मुहिम चल रही है और ज्यादा मामले में वन विकास निगम को पूरी वन भूमि की जानकारी है.

विदिशा। लटेरी तहसील के मुरवास में सरपंच पति संतराम वाल्मीकि की 18 मार्च को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मृतक सरपंच पति थे और लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन को सचेत भी कर रहे थे लेकिन जैसा होता है बड़ी घटना के बाद ही पुलिस और प्रशासन नींद से जागता है. जिसके बाद प्रशासन अब अवैध कब्जा हटाने और सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है.

कई जगहों पर अवैध निर्माण ढ़हाने की कार्रवाई

सरपंच पति की हत्या के बाद प्रशासन ने आरोपी के कब्जे से अतिक्रमण जमीन को मुक्त करवाया है. इस कार्रवाई में तीन विभागों के 100 से ज्यादा अफसर और कर्मचारियों ने मुरवास सहित वन क्षेत्र इस्लाम नगर सगड़ा और रतनगढ़ के 32 पक्के मकानों के अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया है. इसके साथ ही खेत में खड़ी पांच हेक्टेयर गेंहू की फसल को हारवेस्टर से कटवाया गया है. बाकि 15 से 20 हेक्टेयर की फसल को मशीन से नष्ट करवाया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.

खबर के असर के बाद अवैध निर्माण धराशाई

दलित सरपंच पति की निर्मम हत्या, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

अतिक्रमण हटा रहा है प्रशासन

मुरवास क्षेत्र में वन विकास निगम की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही है. शनिवार को पोकलेन मशीनों से जहां 150 बीघा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर फसल रौंद दी गई. वहीं पक्के 32 मकानों को ध्वस्त किया गया. रविवार को भी यह कार्रवाई जारी रही और जब तक भू-माफिया और वन माफियाओं से जब तक सरकारी जमीन मुक्त नहीं कर ली जाती, तब तक प्रशासन की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

मुक्त कराई जा रही है कब्जे वाली जमीन

लटेरी तहसीलदार अजय शर्मा ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. वन विभाग की भूमि और सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था. जिसके खिलाफ लगातार मुहिम चल रही है और ज्यादा मामले में वन विकास निगम को पूरी वन भूमि की जानकारी है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.