विदिशा। सिरोंज विधानसभा सीट में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़ते हुए कांग्रेस की सदस्यता ले ली. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि क्षेत्र में बीजेपी का विधायक होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती है. जबकि बीजेपी के नेता अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान करते हैं.
कांग्रेस नेता दीपेश भार्गव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी पर भी ये कार्यकर्ता नाराज थे. ये सभी कार्यकर्ता सीएम कमलनाथ के कामों से प्रभावित हैं. जिसके चलते इन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. क्योंकि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को जो मान सम्मान देती है वो बीजेपी में नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ता ने बताया कि बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं सनुते. जिसके चलते उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया.उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी से लेकर हर मुद्दे पर सभी का साथ दिया है. इसलिए अब वो कांग्रेस के लिए काम करेंगे.