विदिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसके तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में विदिशा-रायसेन के सांसद रमाकांत भार्गव भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसएटीआई कालेज में आयोजित पात्रता पर्ची का वितरण समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लिया और 62 हजार 421 हितग्राहियों को अनाज वितरण पात्रता पर्ची प्रदान की. इस दौरान लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
सांसद रमाकांत भार्गव ने बताया कि गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए एक बार फिर से सम्बल योजना की शुरुआत की जा रही है. सांसद ने कहा जिले में सोयाबीन की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसकी चिंता किसान बिल्कुल न करें. जल्द से जल्द सर्वे शुरू करवाकर किसानों को मुआवजा राशि का वितरण भी कराया जाएगा.
बीमा कंपनियों द्वारा जल्द से जल्द किसानों को बीमा दिलाने की पहल भी सरकार द्वारा की जाएगी. सांसद ने कहा दीन दयाल जी के सपनों को साकार करना है. जल्द से जल्द किसानों को फसल बीमा दिलवाने के काम सरकार करेगी.