विदिशा। लॉकडाउन के चलते इंदौर ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है, जिसके कारण ब्लड बैंक विदिशा के पदाधिकारी नागरिकों से रक्तदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए गंजबासौदा में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान की अनूठी पहल की और रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
बीजेपी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. शिविर शहर के महावीर बिहार में आयोजित किया गया था जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, बीजेपी विधायक लीला जैन सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.