विदिशा। एक बार फिर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रसव पीड़ा होने पर महिला के परिजन उसे विदिशा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां अस्पताल स्टाफ ने परिजनों के साथ बदसलूकी कर महिला को भोपाल रेफर कर दिया. रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
परिजनों के मुताबिक देर रात बहू को प्रसव पीड़ा होने पर वे उसे लेकर जिला अस्पताल आए थे. पीड़ित महिला की सास का कहना है कि अस्पताल स्टाफ ने उनकी बहू का इलाज करने के बजाए उसे भोपाल रेफर कर दिया. महिला दर्द से तड़पती रही, लेकिन न तो अस्पताल स्टाफ ने महिला का इलाज किया और न ही भोपाल ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया. जैसे-तैसे परिजनों ने एक गाड़ी की व्यवस्था की और जैसे ही वे अस्पताल से कुछ दूर पहुंचे, गाड़ी में ही महिला ने शिशु को जन्म दे दिया.
जिसके बाद परिजन महिला को वापस लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां एक बार फिर अस्पताल स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की. परिजनों का कहना है कि काफी मिन्नतों के बाद जिला अस्पताल में महिला को भर्ती किया गया. यहां शिशु तो स्वस्थ है, लेकिन महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.