विदिशा। मध्य प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Maha Campaign) चला रही है, स्वास्थ विभाग के योद्धा अपनी जान खतरे में डालकर लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच कई जिलों से लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं, विदिशा में एक ही महिला को नर्स ने दो बार कोरोना वैक्सीन की डोज दे दी. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
एक युवती को नर्स ने दो बार लगा दिया कोरोना का टीका
जिले के फ्रीगंज वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद एएनएम ने 33 वर्षीय युवती को वैक्सीन की दो डोज बातों बातों में लगा दी, वहीं दूसरी वैक्सीन लगते ही जब युवती चिल्लाई तब तक दूसरा डोज लग चुका था. मामले की जैसे ही जानकारी लगी शहर भर में हड़कंप मच गया, परिवार के लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा खड़ा कर दिया मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवती का हालचाल के लिए उसके घर रवाना हुए, बताया जाता है कि फिलहाल युवती की हालत स्थिर है.
परिजनों ने की एसडीएम और चिकित्सालय प्रभारी से शिकायत
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि यहां तैनात एएनएम आंगनबाड़ी ,कार्यकर्ता और स्टाफ के बीच बातें चल रही थी, तभी 33 वर्षीय अर्चना अहिरवार वैक्सीन लगवाने के लिए अंदर पहुंच गई. वहां मौजूद स्टाफ के लोगों के बीच आपस में बात चल रही थी. लेकिन अर्चना कुछ समझ पाती, तब तक एएनएम ने अर्चना को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी, अर्चना जैसे ही कुर्सी से उठने की कोशिश की, तभी स्टाफ नर्स ने अर्चना को दूसरी वैक्सीन भी लगा दी. अर्चना के चिल्लाने पर परिजनों हंगामा खड़ा कर दिया. पूरे मामले की शिकायत अर्चना के भाई ताराचंद अहिरवार ने एसडीएम और चिकित्सालय प्रभारी रविंद्र चिढार को की है, परिजनों ने मीडिया को बताया कि बहन को स्वास्थ्य पर कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्टाफ की होगी.
Vaccination Maha Campaign तीसरे दिन फेल, लोगों ने जताई नाराजगी
जांच के बाद नर्स पर होगी कार्रवाई
इस मामले में चिकित्सालय प्रभारी रविंद्र चिढार का कहना है कि दो डोज कैसे लगे इसकी जांच की जा रही है, फिलहाल युवती को अंडर ऑब्जर्वर में रखा गया है, फिलहाल युवती की हालत स्थिर बनी हुई है. शहर भर में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है, वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर ऊपर लोगों की बड़ी तादाद में भीड़ देखी जा रही है, इतना ही नहीं स्थानीय प्रशासन भी दिन-रात वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर तैनात हैं. कोरोना महामारी की जंग जीतने के लिए सभी लोग बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं. लेकिन फ्रीगंज में तैनात नर्स के कारनामें ने सबको सकते में डाल दिया है. फिलहाल जांच के बाद नर्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.