ETV Bharat / state

एक गाने ने अनुसा को बना दिया स्टार, मां को समर्पित किया था करियर का पहला गाना - विदिशा

विदिशा की अनुसा अग्रवाल अनुसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वह अपनी सुरीली आवाज के दम पर हर दिल अजीज और स्टार भी बन गई है. अनुसा ने मां के ऊपर एक गाना गा कर यू-ट्यूब पर अपलोड किया है.

गाना गा कर स्टार बनी विदिशा की अनुसा अग्रवाल
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 10:19 PM IST

विदिशा। यूं तो मध्यप्रदेश की कई हस्तियां अपनी आवाज से दुनिया के दिलों पर राज करती रही हैं, विदिशा के डब्बू अंकल हों या सौम्या शर्मा, इन सबने अपने टैलेंट के दम पर लाखों दिलों पर राज किया है. जबकि इसी शहर की अनुसा अग्रवाल अपनी आवाज के दम पर हर दिल अजीज बनती जा रही है और इसी सुरीली आवाज के जरिए स्टार भी बन गई है. जिस पर उसके परिजनों के अलावा जिले और प्रदेश के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं.

गाना गा कर स्टार बनी विदिशा की अनुसा अग्रवाल

अनुसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले लोग अनुसा की खूब तारीफ कर रहे हैं. अनुसा ने मां के ऊपर एक गाना गाया और यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया. जिसे हजारों लोगों ने देखा और सुना. 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'जानवर' का गाना ' पास बुलाती है' गाकर अनुसा ने इसे अपनी मां को समर्पित किया है.

अनुसा अग्रवाल विदिशा के अरिहंत विहार कॉलोनी में रहती हैं और आठवीं की छात्रा है. अनुसा गिटार बजाना सीखती हैं. अनुसा का कहना है कि उसने अपने करियर का पहला गाना गाया है और उसे अपनी मां से बहुत प्यार है, इसलिए इस गाने को चुना. अनुसा अग्रवाल संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं. अब अनुसा को बधाई देने वालों का तांता लगा है.

विदिशा। यूं तो मध्यप्रदेश की कई हस्तियां अपनी आवाज से दुनिया के दिलों पर राज करती रही हैं, विदिशा के डब्बू अंकल हों या सौम्या शर्मा, इन सबने अपने टैलेंट के दम पर लाखों दिलों पर राज किया है. जबकि इसी शहर की अनुसा अग्रवाल अपनी आवाज के दम पर हर दिल अजीज बनती जा रही है और इसी सुरीली आवाज के जरिए स्टार भी बन गई है. जिस पर उसके परिजनों के अलावा जिले और प्रदेश के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं.

गाना गा कर स्टार बनी विदिशा की अनुसा अग्रवाल

अनुसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले लोग अनुसा की खूब तारीफ कर रहे हैं. अनुसा ने मां के ऊपर एक गाना गाया और यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया. जिसे हजारों लोगों ने देखा और सुना. 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'जानवर' का गाना ' पास बुलाती है' गाकर अनुसा ने इसे अपनी मां को समर्पित किया है.

अनुसा अग्रवाल विदिशा के अरिहंत विहार कॉलोनी में रहती हैं और आठवीं की छात्रा है. अनुसा गिटार बजाना सीखती हैं. अनुसा का कहना है कि उसने अपने करियर का पहला गाना गाया है और उसे अपनी मां से बहुत प्यार है, इसलिए इस गाने को चुना. अनुसा अग्रवाल संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं. अब अनुसा को बधाई देने वालों का तांता लगा है.

Intro:विदिशा शहर भर से कई हस्तियां राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं उन्हीं में से एक अनुसा अग्रवाल एक रात में विदिशा की स्टार बन गई अनुसा ने मां के ऊपर सांग गया सोसल मीडिया पर अपलोड किया देखते ही देखते तीन हजार वियु हो गए अनुसा के परिजन ओर अनुसा बेहद खुश है ।


Body:अनुसा अग्रवाल विदिशा के अरिहंत विहार कालोनी में रहती है आठबी क्लास की छात्रा है अनुसा को अपनी माँ से बहुत प्रेम है अनुसा ने अपनी मां के लिए यह गाना गाया संगीत सोसल मिडिया पर अपलोड किया एक रात में देखते ही देखते अनुसा विदिशा की सुपर स्टार बन गई अनुसा का अब जगह जगह सम्मान हो रहा है


Conclusion:अनुसा अग्रवाल संगीत की दुनिया मे अपना कैरियर बनाना चाहती है अनुसा बताती है मुझे बहुत खुशी है शहर भर से अनेको बधाई मिल रही हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.