विदिशा। सिरोंज तहसील के देवीटोरी गांव के लोगों ने सरपंच और सचिव पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव हितग्राही के पैसों में बंदरबांट कर रहे हैं. यहां तक कि खुले आम कुटीर और शौचालय बनवाने के लिए भी पैसा लिया जा रहा है. जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि, सिरोंज जनपद अधिकारी के कई बार चक्कर काटने के बावजूद आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने जिला मुख्यालय का रुख किया. ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया है कि मनरेगा के तहत जो कुआं खुदवाया जाता है, उसके पैसे भी आज तक उन्हें नहीं मिले हैं.
वहीं गांव की महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि, गरीबी में जीवन यापन करने के बावजूद आज तक उन्हें राशन नहीं मिला और न ही कुटीर. वहीं कुटीर के लिए पैसे की मांग तक की जाती है. साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की, शौचालय बनवाने के लिए भी पैसे लिए जाते हैं. वहीं इस मामले की जानकारी लगते ही जिला पंचायत के अतिरिक्त CEO ने सचिव और सरपंच के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.