विदिशा। जिले में दरिंदगी की हदें पार करने का मामला सामने आया है. ग्यारसपुर तहसील में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक महिला के प्राइवेट पार्ट्स में लाठी डाली गई है. दरिंदगी की सीमा यहीं नहीं रूकी. आरोपियों ने महिला के मुंह में मिट्टी भर कर उसकी हत्या कर दी है. महिला का शव खेत की झाड़ियों के बीच मिला है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह लोग जब उठकर अपने खेत की ओर जा रहे थे तब वहां गांव की ही 70 साल की वृद्धा का शव ग्रामवासियों ने देखा. शव देख तुरंत ही इसकी जानकारी डायल 100 को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी. तब परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां हैवानियत को देखकर सभी की रूह कांप गई.
ये भी पढ़ें- भोपाल में मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म, टीबी अस्पताल के अधीक्षक का ड्राइवर गिरफ्तार
थाना ग्यारसपुर टीआई के मुताबिक डायल 100 को सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद घटनास्थल पर खेत के पास एक वृद्धा का शव पड़ा मिला. मृतका के शरीर की स्थिति को देखते हुए लगता है किसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. उसके प्राइवेट पार्ट्स में लाठी और मुंह में मिट्टी भरकर हत्या की गई है.
खेत की रखवाली करती थी मृतका
70 वर्ष की वृद्धा गांव के पास ही लगी जमीन को खेती के लिए कोली बटिया से लेती थी और फसल उगाती थी. इन दिनों बोनी का समय चल रहा है, इसलिए खेतों में पानी दिया जा रहा था, जिसकी देखभाल यह बुजुर्ग महिला खुद किया करती थी. महिला रोज रात को खेत पर जाती थी, बुधवार रात भी मृतका घर से खेत के लिए निकली और इसी रात दरिंदों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. गुरूवार सुबह चार बजे के बाद लोगों ने झाड़ियों में मृतका का शव देखा जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी. हैवानियत की सारी हदें पार करने वाली इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है.