ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज के आगमन का युवा कांग्रेसियों ने इस तरह किया विरोध - Assembly elections MP

उमरिया जिले में मुख्यमंत्री शिवराज के हवाई पट्टी पर पहुंचने का युवा कांग्रेस ने विरोध किया.

Youth Congress protests against Chief Minister Shivraj's arrival
युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज के आगमन पर किया विरोध
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:30 AM IST

उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जाते समय उमरिया हवाई पट्टी पर पहुंचे थे, जिसका युवा कांग्रेस ने गांधी चौक पर विरोध किया. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बेरोजगारों को रोजगार दो के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भोपाल में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया था. जिसके खिलाफ युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज के उमरिया आने पर विरोध जताया है.

असलम शेर ने कहा कि मुख्यमंत्री इससे पहले भी 15 साल मुख्यमंत्री थे, लेकिन युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिया और जो युवा रोजगार में लगे थे, उनका रोजगार छीनने का काम जरूर किया है. शिवराज केंद्र की सत्ता और पैसे के बल पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर मुख्यमंत्री बने हैं. जब 27 सीटों पर उपचुनाव होंगे, तब सभी सीटों पर बीजेपी की हार होगी और एक बार फिर कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

वहीं सूबे के मुखिया शहडोल संभाग के जिलों और कटनी जाने के लिए उमरिया हवाई पट्टी का ही उपयोग करते हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, कहीं न कहीं कांग्रेस के विरोध की भनक जिला प्रशासन को लग चुकी थी. यही कारण है कि हवाई पट्टी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त कर दी गई थी.

उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जाते समय उमरिया हवाई पट्टी पर पहुंचे थे, जिसका युवा कांग्रेस ने गांधी चौक पर विरोध किया. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बेरोजगारों को रोजगार दो के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भोपाल में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया था. जिसके खिलाफ युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज के उमरिया आने पर विरोध जताया है.

असलम शेर ने कहा कि मुख्यमंत्री इससे पहले भी 15 साल मुख्यमंत्री थे, लेकिन युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिया और जो युवा रोजगार में लगे थे, उनका रोजगार छीनने का काम जरूर किया है. शिवराज केंद्र की सत्ता और पैसे के बल पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर मुख्यमंत्री बने हैं. जब 27 सीटों पर उपचुनाव होंगे, तब सभी सीटों पर बीजेपी की हार होगी और एक बार फिर कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

वहीं सूबे के मुखिया शहडोल संभाग के जिलों और कटनी जाने के लिए उमरिया हवाई पट्टी का ही उपयोग करते हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, कहीं न कहीं कांग्रेस के विरोध की भनक जिला प्रशासन को लग चुकी थी. यही कारण है कि हवाई पट्टी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.