उमरिया। कोरोना संकट काल में महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हों. उनकी आय में बढ़ोतरी हों. इसके उद्देश्य से जिला प्रशासन स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कागज के झोले और लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण दे रहा है. यह प्रशिक्षण स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया स्थित आरसेटी में दिया जा रहा है.
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कार्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समग्र स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिल रहा है. बाजार में पॉलीथीन पैकेट्स के उपयोग को हत्सोसाहित करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही महिलाओं को पॉलीथीन से होने वाली मौतों के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है.
मंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को किए चेक वितरित
लिफाफे और कागज के झोले बनाते है
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का कहना है कि कोरोना काल में घर बैठे काम मिल रहा है. अनुपयोगी कागज खरीद कर लिफाफे और कागज के झोले तैयार किए जा रहे है. जब भी घर के कामों से फुर्सत मिलती है, तो हम लोग लिफाफे और कागज के झोले बनाते है.