उमरिया। जिले के बीरसिंहपुर पाली में कोरोना वायरस को लेकर काफी डर का माहौल देखा जा रहा है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया से लेकर आम जनता के बीच तर्क वितर्क किए जा रहे हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग लाखों दावे कर रही हो कि वह कोरोना को लेकर सजग है, लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें लापरवाही बयां करती हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा न तो जन जागरुकता और न ही कोई कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर लोग सजग नहीं हैं, जिसकी वजह जागरुकता का अभाव होना है. अस्पताल में कुछ स्वास्थ्यकर्मी बिना मास्क लगाए ही अपनी सेवाएं दे रहें हैं. रेलवे स्टेशन के कई जगहों पर कचरा व गंदगी नजर आई.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग उमरिया ने मुख्यालय में बीते दिन इस संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन तो किया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अब तक ऐसे कार्यक्रम करने की बात सामने नहीं आई है. कोरोना को लेकर बीएमओ वीके जैन ने सतर्कता बरतने की बात कही. वहीं कमिश्नर आरबी प्रजापति ने कहा कि हमारे यहां स्थिति सामान्य है, लेकिन सतर्कता की आवश्यकता है.