ETV Bharat / state

Umariya Big News: उमरिया में पुलिस पर बरसाए लाठी और पत्थर, गोंडवाना पार्टी कार्यकर्ताओं और जवानों में झूमाझटकी, उपपुलिस अधीक्षक समेत 15 सुरक्षाकर्मी घायल - एमपी की ताजा खबर

उमरिया में जिले में पुलिस से झूमाझटकी की वारदात सामने आई है. कई पुलिस के जवान घायल बताए जा रहे हैं. घटना गोंडवाना पार्टी के प्रदर्शन के दौरान हुई. आइए जानते हैं, आखिर उमरिया में क्या हुआ..

Umaria Big News
उमरिया पुलिस पर हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 3:25 PM IST

उमरिया पुलिस पर हमला

उमरिया: उमरिया जिले में पुलिस से झूमाझटकी करने का मामला सामने आया है. इस घटना में कई पुलिस जवान गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. मामला जिला मुख्यालय का है. यहां रानी दुर्गावती चौक पर गोंडवान गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी में कई पुलिस जवान घायल हो गए. पुलिस के साथ मारपीट करने वाले सभी गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला: घटना शहर के रानी दुर्गावती चौक की है. जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझपटी हुई. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इससे पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के काफी कार्यकर्ता आज जिला मुख्यालय उमरिया में अपनी लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई न होने के चलते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. पार्टी की तरफ से नगर बंद का आह्वान किया गया था. लेकिन जिला मुख्यालय में नगर बन्द का असर नहीं देखने को मिला. इसके बाद बौखलाए कार्यकर्ताओं ने कटनी, जबलपुर, शहपुरा मार्ग पर चक्का जाम लगा दिया.

इसके बाद सभी कार्यकर्ता रैली लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुचंने लगे, लेकिन उससे पहले रानी दुर्गावती चौराहा यानी स्टेशन चौराहे पर ही प्रतिमा के इर्द गिर्द हजारों कार्यकर्ता बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे और अपनी मांग पर अड़ गए. इससे स्टेशन चौराहे में आवागमन अवरुद्ध होते ही उमरिया शहपुरा सहित उमरिया कटनी मार्ग अवरुद्ध हो गया. वहीं, अघोषित जाम को हटाने पहुंचे पुलिस बल और गोंडवाना कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस ने देखते ही देखते हाथापाई का रूप धारण कर लिया. उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया का कहना है कि उक्त झड़प में ASI सत्यदेव यादव को चोट लगी है.

ये भी पढ़ें...

पुलिस पर बरसाए लाठी और पत्थर: पुलिस ने जब सड़क बहाली करवानी चाही तो पुलिस के ऊपर लाठी और पत्थर चार्ज कर दिया. वहीं, इस घटना में उपपुलिस अधीक्षक सहित 15 पुलिस कर्मी घायल हो गए है जिनमे से 3 गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है.

उमरिया पुलिस पर हमला

उमरिया: उमरिया जिले में पुलिस से झूमाझटकी करने का मामला सामने आया है. इस घटना में कई पुलिस जवान गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. मामला जिला मुख्यालय का है. यहां रानी दुर्गावती चौक पर गोंडवान गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी में कई पुलिस जवान घायल हो गए. पुलिस के साथ मारपीट करने वाले सभी गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला: घटना शहर के रानी दुर्गावती चौक की है. जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझपटी हुई. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इससे पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के काफी कार्यकर्ता आज जिला मुख्यालय उमरिया में अपनी लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई न होने के चलते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. पार्टी की तरफ से नगर बंद का आह्वान किया गया था. लेकिन जिला मुख्यालय में नगर बन्द का असर नहीं देखने को मिला. इसके बाद बौखलाए कार्यकर्ताओं ने कटनी, जबलपुर, शहपुरा मार्ग पर चक्का जाम लगा दिया.

इसके बाद सभी कार्यकर्ता रैली लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुचंने लगे, लेकिन उससे पहले रानी दुर्गावती चौराहा यानी स्टेशन चौराहे पर ही प्रतिमा के इर्द गिर्द हजारों कार्यकर्ता बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे और अपनी मांग पर अड़ गए. इससे स्टेशन चौराहे में आवागमन अवरुद्ध होते ही उमरिया शहपुरा सहित उमरिया कटनी मार्ग अवरुद्ध हो गया. वहीं, अघोषित जाम को हटाने पहुंचे पुलिस बल और गोंडवाना कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस ने देखते ही देखते हाथापाई का रूप धारण कर लिया. उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया का कहना है कि उक्त झड़प में ASI सत्यदेव यादव को चोट लगी है.

ये भी पढ़ें...

पुलिस पर बरसाए लाठी और पत्थर: पुलिस ने जब सड़क बहाली करवानी चाही तो पुलिस के ऊपर लाठी और पत्थर चार्ज कर दिया. वहीं, इस घटना में उपपुलिस अधीक्षक सहित 15 पुलिस कर्मी घायल हो गए है जिनमे से 3 गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.