ETV Bharat / state

Umaria News: बच्चों को स्कूल लाने के लिए युवाओं की अनोखी पहल, गांवों में चला रहे अभियान

उमरिया जिले में युवाओं ने एक अनोखी पहल चला रखी है. स्कूल नहीं जाने बच्चों को युवाओं की टीम प्रोत्साहित कर रही है. उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया जा रहा है. युवाओं की ये टोली गांव-गांव जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है.

Umaria News Unique initiative of youth
बच्चों को स्कूल लाने के लिए युवा गांवों में चला रहे हैं अभियान
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 9:32 AM IST

उमरिया। स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत जिले में युवाओं की टोली सक्रिय है. ये टोली उमरिया कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन में गांव-गांव घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अनोखी पहल कर रही है. इस अभियान में युवा लगातार जुड़ते जा रहे हैं. युवाओं की ये टीम बीते 20 दिन से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर शिक्षा से नाता तोड़ चुके बच्चों एवं उनके अभिभावकों से संपर्क कर रही है. उन्हें शिक्षा का महत्व बताया जा रहा है.

Umaria News Unique initiative of youth
उमरिया में युवाओं की टीम बच्चों को स्कूल लाने के लिए कर रही है प्रेरित

बच्चों के पैरेंट्स को समझाइश : इन युवाओं का कहना है कि जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक उनका शोषण होता रहेगा. टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जा रहे हैं. जब उन बच्चों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल नहीं जा रहे हैं. कुछ बच्चे बकरियां चराने के लिए चले जाते हैं. कुछ खेतों में काम करने के लिए चले जाते हैं और कुछ आसपास के ढाबों पर काम करने जा रहे हैं. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो, ऐसे बच्चों के माता-पिता से संपर्क कर उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए समझाइश दी जा रही है.

Umaria News Unique initiative of youth
उमरिया में युवाओं ने चलाई अनूठी मुहिम, शिक्षा के प्रति जागरण

ये खबरें भी पढ़ें...

बच्चों को स्कूल लाने का संकल्प : इन युवाओं का कहना है कि यदि स्कूल चलो अभियान को सफल करना है तो हम सबको मिलकर इन बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प लेना होगा. आज समय बच्चों के हाथों में पुस्तक लेने का है, न कि काम करने का. युवाओं द्वारा यह संकल्प लिया गया कि बच्चों को स्कूल तक भेजने शासन का पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही इन बच्चों को शिक्षण सामग्री भी जन सहयोग के माध्यम से प्रदान करेंगे. युवाओं की टोली ने जब ग्रमीण क्षेत्र में पहुंचकर वहां का शिक्षा का स्तर देखा तो वे दुखी हो गए. इस दौरान हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, चंदा गुप्ता, राज तिवारी उपस्थित रहे.

उमरिया। स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत जिले में युवाओं की टोली सक्रिय है. ये टोली उमरिया कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन में गांव-गांव घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अनोखी पहल कर रही है. इस अभियान में युवा लगातार जुड़ते जा रहे हैं. युवाओं की ये टीम बीते 20 दिन से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर शिक्षा से नाता तोड़ चुके बच्चों एवं उनके अभिभावकों से संपर्क कर रही है. उन्हें शिक्षा का महत्व बताया जा रहा है.

Umaria News Unique initiative of youth
उमरिया में युवाओं की टीम बच्चों को स्कूल लाने के लिए कर रही है प्रेरित

बच्चों के पैरेंट्स को समझाइश : इन युवाओं का कहना है कि जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक उनका शोषण होता रहेगा. टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जा रहे हैं. जब उन बच्चों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल नहीं जा रहे हैं. कुछ बच्चे बकरियां चराने के लिए चले जाते हैं. कुछ खेतों में काम करने के लिए चले जाते हैं और कुछ आसपास के ढाबों पर काम करने जा रहे हैं. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो, ऐसे बच्चों के माता-पिता से संपर्क कर उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए समझाइश दी जा रही है.

Umaria News Unique initiative of youth
उमरिया में युवाओं ने चलाई अनूठी मुहिम, शिक्षा के प्रति जागरण

ये खबरें भी पढ़ें...

बच्चों को स्कूल लाने का संकल्प : इन युवाओं का कहना है कि यदि स्कूल चलो अभियान को सफल करना है तो हम सबको मिलकर इन बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प लेना होगा. आज समय बच्चों के हाथों में पुस्तक लेने का है, न कि काम करने का. युवाओं द्वारा यह संकल्प लिया गया कि बच्चों को स्कूल तक भेजने शासन का पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही इन बच्चों को शिक्षण सामग्री भी जन सहयोग के माध्यम से प्रदान करेंगे. युवाओं की टोली ने जब ग्रमीण क्षेत्र में पहुंचकर वहां का शिक्षा का स्तर देखा तो वे दुखी हो गए. इस दौरान हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, चंदा गुप्ता, राज तिवारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 10, 2023, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.