ETV Bharat / state

उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास किया हंगामा, पुलिसकर्मियों ने पानी की बौछार कर खदेड़ा - कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का हंगामा

उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया, हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर केनन का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से सारे कार्यकर्ता इधर-उधर हो गए.

congress workers ruckus near collectorate office
उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 10:41 AM IST

उमरिया। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद हर जगह कांग्रेसियों का प्रदर्शन चल रहा है, गुरुवार को उमरिया में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बात का जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे जिले में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर भी कलेक्ट्रेट घेरने पहुंचे थे, जहां कांग्रेसियों को रोकने के लिए प्रशासन को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी. प्रशासन ने कांग्रेसियों पर पानी की बौछारें कर दी जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.

umaria congress workers protest
उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट ऑफिस का कांग्रेसियों ने किया घेराव: उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. जिसके बाद उन्हें समझाइश दी गई, लेकिन वे नहीं माने जिसको देखते हुए पुलिस को वॉटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा. पानी की तेज बौछारों से कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए, तब जाकर स्थिति पर नियंत्रण हो सका. गौरतलब है कि बिजली की भीषण समस्या, ट्रांसफार्मर न बदले जाने, भ्रष्टाचार और महंगाई आदि मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.

congress workers ruckus near collectorate office
उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ये भी खबरें पढ़ें...

भाजपा से हर वर्ग परेशान: इससे पहले सामुदायिक भवन के समीप आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि "भाजपा के कुशासन से देश का हर वर्ग परेशान है. केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश की संपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों को बेच रही है. किसान, युवा, गरीब, आदिवासी पैसे-पैसे के लिए मोहताज है, मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. इस संबंध में अगर कोई आवाज उठा रहा है तो वे राहुल गांधी हैं, लेकिन उन्हें भी षडयंत्रपूर्वक अयोग्य घोषित करा दिया गया."

उमरिया। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद हर जगह कांग्रेसियों का प्रदर्शन चल रहा है, गुरुवार को उमरिया में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बात का जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे जिले में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर भी कलेक्ट्रेट घेरने पहुंचे थे, जहां कांग्रेसियों को रोकने के लिए प्रशासन को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी. प्रशासन ने कांग्रेसियों पर पानी की बौछारें कर दी जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.

umaria congress workers protest
उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट ऑफिस का कांग्रेसियों ने किया घेराव: उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. जिसके बाद उन्हें समझाइश दी गई, लेकिन वे नहीं माने जिसको देखते हुए पुलिस को वॉटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा. पानी की तेज बौछारों से कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए, तब जाकर स्थिति पर नियंत्रण हो सका. गौरतलब है कि बिजली की भीषण समस्या, ट्रांसफार्मर न बदले जाने, भ्रष्टाचार और महंगाई आदि मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.

congress workers ruckus near collectorate office
उमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ये भी खबरें पढ़ें...

भाजपा से हर वर्ग परेशान: इससे पहले सामुदायिक भवन के समीप आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि "भाजपा के कुशासन से देश का हर वर्ग परेशान है. केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश की संपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों को बेच रही है. किसान, युवा, गरीब, आदिवासी पैसे-पैसे के लिए मोहताज है, मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. इस संबंध में अगर कोई आवाज उठा रहा है तो वे राहुल गांधी हैं, लेकिन उन्हें भी षडयंत्रपूर्वक अयोग्य घोषित करा दिया गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.