ETV Bharat / state

Umaria Car Accident : तूम्मी के घाट पर कार अनियंत्रित होकर खाई में 30 फीट नीचे गिरी, एक ही परिवार के 6 लोग घायल - एक परिवार के 6 लोग घायल

उमरिया जिले के तूम्मी में घाट पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में 30 फीट नीचे जा गिरी. कार में फंसे एक ही परिवार के 6 घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा.

Umaria Car Accident
तूम्मी के घाट पर कार अनियंत्रित होकर खाई में 30 फीट नीचे गिरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 2:29 PM IST

उमरिया। जिले के छोटी तूम्मी में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए. घुनघुटी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों में 4 महिला एवं दो पुरुष हैं. पुलिस के अनुसार शहडोल का लालवानी परिवार तूम्मी घूमने गया था. वापसी के दौरान तूम्मी घाट में भीषण सड़क हादसा हुआ. कार घाट से नीचे गिर गई, जिसमें सवार छह लोग गंभीर घायल हुए हैं. चौकी प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है.

घाट पर अनियंत्रित हुई कार : तूम्मी से घूमकर परिवार कार में सवार होकर घर वापस लौट रहा था, तभी सिद्ध बाबा टर्निंग के समीप घाट से कार लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी. उसमें सवार सभी लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को वाहन से निकलकर अस्पताल भिजवाया है. पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी 20 सीके 4777 तूम्मी से लौट रही थी. ये सभी लोग शहडोल के निवासी हैं.

ALSO READ :

ये हुए घायल : पुलिस ने बताया कि तूम्मी से लौटते समय कार सिद्ध बाबा मोड़ के पास घाट पर अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. कार के चारों पहिए ऊपर हो गए. राहगीरों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों का अस्पताल भिजवाया. घायलों में विपुल लालवानी पिता अजय लालवानी, नितिन राजवानी, कशिश राजवानी, श्रुति लालवानी, आयुषी लालवानी, खुशी जेठानी शामिल हैं.

उमरिया। जिले के छोटी तूम्मी में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए. घुनघुटी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों में 4 महिला एवं दो पुरुष हैं. पुलिस के अनुसार शहडोल का लालवानी परिवार तूम्मी घूमने गया था. वापसी के दौरान तूम्मी घाट में भीषण सड़क हादसा हुआ. कार घाट से नीचे गिर गई, जिसमें सवार छह लोग गंभीर घायल हुए हैं. चौकी प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है.

घाट पर अनियंत्रित हुई कार : तूम्मी से घूमकर परिवार कार में सवार होकर घर वापस लौट रहा था, तभी सिद्ध बाबा टर्निंग के समीप घाट से कार लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी. उसमें सवार सभी लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को वाहन से निकलकर अस्पताल भिजवाया है. पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी 20 सीके 4777 तूम्मी से लौट रही थी. ये सभी लोग शहडोल के निवासी हैं.

ALSO READ :

ये हुए घायल : पुलिस ने बताया कि तूम्मी से लौटते समय कार सिद्ध बाबा मोड़ के पास घाट पर अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. कार के चारों पहिए ऊपर हो गए. राहगीरों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों का अस्पताल भिजवाया. घायलों में विपुल लालवानी पिता अजय लालवानी, नितिन राजवानी, कशिश राजवानी, श्रुति लालवानी, आयुषी लालवानी, खुशी जेठानी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.