उमरिया। दिवाली का पर्व आते ही बाजारों में रौनक नजर आने लगी है. जिले के बिरसिंहपुर पाली में प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है. लेकिन लोगों में संक्रमण का कोई खौफ नहीं नजर आ रहा है. ऐसे में रविवार को पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई की.
जिले के बिरसिंहपुर पाली में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर नगर पालिका, राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की. जिसमें टीम ने 10 हजार 100 रूपए की वसूली की. कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है. जब तक इस संक्रमण का कोई तोड़ नहीं आता तब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग करें. क्योंकि वर्तमान में कोरोना का यही इलाज है.