ETV Bharat / state

उमरिया में 2 दिनों में हुई 2 कौओं की मौत, मचा हड़कंप

उमरिया जिले में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच जिले में दो कौओं की मौत हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.

crows died
कौओं की मौत
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 6:44 AM IST

उमरिया। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच जिले में बीते दो दिनों में 2 कौओं की मौत हो गई, जिसके बाद से ही प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और लोगों की चिंता बढ़ गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पाली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक-03 निवासी सुरेश ठाकुर के आवास की छत पर दोपहर के समय तीन कौए अचानक गिर गए. हालांकि, इनमें से दो तो किसी तरह फिर से उड़ गए, लेकिन एक कौआ वहीं पड़ा रहा. थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं मंगठार पुलिस चौकी के पास एक कौए की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, घटना के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. घटना की सूचना तत्काल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दी गई, जिनके निर्देश पर पशु चिकित्सक डॉ. बीपी द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर मृत कौए के शव को अपने कब्जे में ले लिया.

परीक्षण के लिए भेजा गया शव
पशु चिकित्सक डॉक्टर बीपी द्विवेदी ने बताया कि मृत कौए के शव को परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. डॉ. द्विवेदी के अनुसार जरूरी नहीं की कौए की मृत्यु बर्ड फ्लू के कारण ही हुई है. हालांकि उन्होंने भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात कही है.

भड़ारी नदी के पासा मिला था मृत कौआ
इससे पूर्व भड़ारी नदी के पास एक कौआ मरा हुआ पाया गया था. यह जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, प्रभारी तहसीलदार दशरथ सिंह, आरआई शिवमूर्ती सरल घटना स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान मृत कौए को जलाने के निर्देश दिए गए थे.

उमरिया। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच जिले में बीते दो दिनों में 2 कौओं की मौत हो गई, जिसके बाद से ही प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और लोगों की चिंता बढ़ गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पाली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक-03 निवासी सुरेश ठाकुर के आवास की छत पर दोपहर के समय तीन कौए अचानक गिर गए. हालांकि, इनमें से दो तो किसी तरह फिर से उड़ गए, लेकिन एक कौआ वहीं पड़ा रहा. थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं मंगठार पुलिस चौकी के पास एक कौए की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, घटना के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. घटना की सूचना तत्काल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दी गई, जिनके निर्देश पर पशु चिकित्सक डॉ. बीपी द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर मृत कौए के शव को अपने कब्जे में ले लिया.

परीक्षण के लिए भेजा गया शव
पशु चिकित्सक डॉक्टर बीपी द्विवेदी ने बताया कि मृत कौए के शव को परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. डॉ. द्विवेदी के अनुसार जरूरी नहीं की कौए की मृत्यु बर्ड फ्लू के कारण ही हुई है. हालांकि उन्होंने भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात कही है.

भड़ारी नदी के पासा मिला था मृत कौआ
इससे पूर्व भड़ारी नदी के पास एक कौआ मरा हुआ पाया गया था. यह जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, प्रभारी तहसीलदार दशरथ सिंह, आरआई शिवमूर्ती सरल घटना स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान मृत कौए को जलाने के निर्देश दिए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.