ETV Bharat / state

Bandhavgarh Tiger Death: टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ रिजर्व में एक और मादा बाघ की मौत, इस साल कुल 8 मौतें - बाघों की मौत से वन विभाग परेशान

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और मादा बाघ ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है. इस वर्ष 8 माह में 8 बाघों की मौत बांधवगढ़ में हो चुकी है.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत
Bandhavgarh Tiger Death
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 9:37 AM IST

उमरिया। मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. यहां रविवार को एक और मादा बाघ की मौत हो गई. बाघिन का शव मानपुर बफर परिक्षेत्र की पटेहरा बीट के जंगलों में पाया गया. इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अनुविभागीय अधिकारी सुधीर मिश्रा के मुताबिक बाघिन की मौत आपसी संघर्ष का नतीजा है. मृत मादा की उम्र 4 साल के आसपास बताई गई है. बाघों की लगातार हो रही मौत से वन विभाग परेशान है.

वन्यजीव प्रेमी निराश : वहीं, पटेहरा बीट के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है गत दिवस उन्होंने दो बाघों की तेज आवाजें सुनी थीं. यह अक्सर आपसी लड़ाई के दौरान होता है. मामले की सूचना मिलते ही बांधवगढ टाइगर रिजर्व का अमला हरकत में आ गया और क्षेत्र मे गश्त शुरू की. इसी दौरान मादा बाघ का शव मिला. इस मामले में विवेचना की जा रही है. वहीं, मानपुर बफर क्षेत्र मे वयस्क बाघिन की मृत्यु से वन्यजीव प्रेमियों मे निराशा है. जनवरी 2023 से अब तक पार्क मे आठ बाघों की मौत हो चुकी है. इसने एक बार फिर बांधवगढ़ के दुर्लभ वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

वर्ष 2023 में बांधवगढ़ में बाघों की मौत :

  • 4 फरवरी 2023 को घुनघुटी रेंज के बलवई बीट में मुड़ना नदी के किनारे बाघ का शव मिला.
  • 2 मार्च 2023 को खितौली रेंज के डोभा बीट के कक्ष क्रमांक 374 में 18 महीने के मादा बाघ शावक का शव पाया गया. मौत का कारण आपसी संघर्ष.
  • 3 अप्रैल2023 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बिरुहली बीट के कक्ष क्रमांक 406 जुट्टा तालाब के पास बाघ के हमले में डेढ़ से तीन महीने के शावक की मौत.
  • 8 मई2023 को पनपथा बफर के ग्राम करौंदिया में 10 वर्षीय बाघ का शव पाया गया.
  • 18 मई 2023 को बांधवगढ़ के झोरझोरा में मादा बाघ शावक का शव पाया गया. आपसी लड़ाई में मौत.
  • 16 जुलाई 23 मानपुर रेंज के देवरी बीट में ग्राम मढ़उ के पास घायल बाघिन मिली, जिसकी उपचार के दौरान मौत.
  • 21 जुलाई 2023 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत बीट देवरी में बाघ का शव मिला.
  • 27 अगस्त को बीट पटेहरा A के पी.एफ. क्रमांक 641 में मिला मादा बाघ का शव.

उमरिया। मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. यहां रविवार को एक और मादा बाघ की मौत हो गई. बाघिन का शव मानपुर बफर परिक्षेत्र की पटेहरा बीट के जंगलों में पाया गया. इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अनुविभागीय अधिकारी सुधीर मिश्रा के मुताबिक बाघिन की मौत आपसी संघर्ष का नतीजा है. मृत मादा की उम्र 4 साल के आसपास बताई गई है. बाघों की लगातार हो रही मौत से वन विभाग परेशान है.

वन्यजीव प्रेमी निराश : वहीं, पटेहरा बीट के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है गत दिवस उन्होंने दो बाघों की तेज आवाजें सुनी थीं. यह अक्सर आपसी लड़ाई के दौरान होता है. मामले की सूचना मिलते ही बांधवगढ टाइगर रिजर्व का अमला हरकत में आ गया और क्षेत्र मे गश्त शुरू की. इसी दौरान मादा बाघ का शव मिला. इस मामले में विवेचना की जा रही है. वहीं, मानपुर बफर क्षेत्र मे वयस्क बाघिन की मृत्यु से वन्यजीव प्रेमियों मे निराशा है. जनवरी 2023 से अब तक पार्क मे आठ बाघों की मौत हो चुकी है. इसने एक बार फिर बांधवगढ़ के दुर्लभ वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

वर्ष 2023 में बांधवगढ़ में बाघों की मौत :

  • 4 फरवरी 2023 को घुनघुटी रेंज के बलवई बीट में मुड़ना नदी के किनारे बाघ का शव मिला.
  • 2 मार्च 2023 को खितौली रेंज के डोभा बीट के कक्ष क्रमांक 374 में 18 महीने के मादा बाघ शावक का शव पाया गया. मौत का कारण आपसी संघर्ष.
  • 3 अप्रैल2023 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बिरुहली बीट के कक्ष क्रमांक 406 जुट्टा तालाब के पास बाघ के हमले में डेढ़ से तीन महीने के शावक की मौत.
  • 8 मई2023 को पनपथा बफर के ग्राम करौंदिया में 10 वर्षीय बाघ का शव पाया गया.
  • 18 मई 2023 को बांधवगढ़ के झोरझोरा में मादा बाघ शावक का शव पाया गया. आपसी लड़ाई में मौत.
  • 16 जुलाई 23 मानपुर रेंज के देवरी बीट में ग्राम मढ़उ के पास घायल बाघिन मिली, जिसकी उपचार के दौरान मौत.
  • 21 जुलाई 2023 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत बीट देवरी में बाघ का शव मिला.
  • 27 अगस्त को बीट पटेहरा A के पी.एफ. क्रमांक 641 में मिला मादा बाघ का शव.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.