उमरिया। जिले भर में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, जहां 8 सितंबर यानी मंगलवार को एक बार फिर से मानपुर विकासखंड में उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से तीन कोरोना मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों के लिए प्रस्थान किया है. इस राहत भरी खबर से मानपुर में खुशी की लहर है. इसी के साथ कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने से चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित जिले के रहवासियों का आत्मविश्वास बढ़ा है.
तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर बीएमओ, चिकित्सक और कोविड केयर सेंटर में मौजूद मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर विदाई दी. इस दौरान स्वस्थ हुए मरीजों ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के सुगम व्यवहार और अच्छा वातावरण उपलब्ध कराने की तारीफ की. बीएमओ ने एहतियात के तौर पर मरीजों को घर में क्वारेंटाइन रहने और मास्क का नियमित उपयोग करने के साथ ही दूरी बनाए रखने की सलाह दी.
नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 177 पर पहुंच गया है, जिनमें से 120 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. अब तक कुल दो रोगियों की मौत हो गई है. फिलहाल 50 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 23 मार्च से 8 सितंबर 2020 तक कुल 9 हजार 868 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं.