ETV Bharat / state

उमरिया युवाओं को मिलेगा रोजगार, 20 दिसम्बर से आरक्षक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू - उमरिया

जिले में 20 दिसंबर से आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. भर्ती प्रक्रिया के तहत सुबह 11 बजे से युवाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी.

The youth of the district got a job opportunity
जिले के युवाओं को मिला नौकरी का अवसर
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:36 PM IST

उमरिया। जिले के युवाओं को आरक्षक भर्ती के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के प्रोत्साहन स्वरूप जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है.

  • 20 दिसंबर सुबह 11 बजे होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए चयनित थानों में 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से युवाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग का कार्य जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित थाना प्रभारी, खेल शिक्षक, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.

  • 8वीं पास की लानी होगी अंक सूची

वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि स्क्रीनिंग का काम थाना पाली, मानपुर, नौरोजाबाद जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम, पुलिस चौकी बिलासपुर और घुनघुटी में होगा. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के युवाओं को कक्षा 8वीं पास की मार्कसीट तथा सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के युवाओं को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची अपने साथ लेकर आनी होगी.

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन का इस योजना के तहत प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिल सके, साथ ही उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा भी अपनी मार्कसीट और जाति प्रमाण पत्र के साथ स्क्रीनिंग हेतु भाग ले सकते हैं.

उमरिया। जिले के युवाओं को आरक्षक भर्ती के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के प्रोत्साहन स्वरूप जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है.

  • 20 दिसंबर सुबह 11 बजे होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए चयनित थानों में 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से युवाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग का कार्य जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित थाना प्रभारी, खेल शिक्षक, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.

  • 8वीं पास की लानी होगी अंक सूची

वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि स्क्रीनिंग का काम थाना पाली, मानपुर, नौरोजाबाद जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम, पुलिस चौकी बिलासपुर और घुनघुटी में होगा. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के युवाओं को कक्षा 8वीं पास की मार्कसीट तथा सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के युवाओं को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची अपने साथ लेकर आनी होगी.

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन का इस योजना के तहत प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिल सके, साथ ही उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा भी अपनी मार्कसीट और जाति प्रमाण पत्र के साथ स्क्रीनिंग हेतु भाग ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.