उमरिया। जिले के बांधवगढ़ वन क्षेत्र में ग्रामीणों को मादा बाघ का शव मिला. जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी कर जायजा लिया. जिसके बाद बाघिन के शव को जलाया गया.
बांधवगढ़ के टाईगर रिजर्व के उप संचालक के मुताबिक 14 फरवरी 2021 और 15 फरवरी 2021 की रात पनपथा वन परिक्षेत्र में बाघों की लड़ाई हुई. जानकारी के मुताबिक बाघिन के शरीर पर कई घाव के निशान मिले हैं, वहीं खोपड़ी की हड्डी और सांस नली फूटी मिली. बता दें कि बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की संख्या 124 है. आए दिन बांधवगढ़ के जंगलों में देर रात टेरिटोरियल फाइट से बाघों की संख्या कम हो रही है. जो चिंता का विषय है.