ETV Bharat / state

उमरिया में बड़ा हादसा: अचानक धसक गया मकान, मां बेटी की मौत, दो दिन पहले नाना के घर आई थी मासूम - Madhya Pradesh news in Hindi

शहडोल संभाग के उमरिया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक गांव में अचानक ही एक घर धसक गया, जिसकी वजह से घर के अंदर मौजूद मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर की दीवार में दबने से दोनों की मौत हुई है. (Umaria 2 died house collapsed )

Shahdol News two died when a house suddenly collapsed in Umaria district
उमरिया में बड़ा हादसा
author img

By

Published : May 10, 2022, 6:35 AM IST

शहडोल/उमरिया। उमरिया जिले के धनवाही गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान अचानक ही धसक गया और उस घर के अंदर मां और बेटी मौजूद थे, जिसकी मकान के मलबे में दबने से मौत हो गई.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना किस कारण से हुई है इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

Shahdol News two died when a house suddenly collapsed in Umaria district
उमरिया में बड़ा हादसा, मां बेटी की मौत

माइंस की हैवी ब्लास्टिंग हो सकती है वजह: गौरतलब है कि वहीं पास में ही कंचन खुली कोयला खदान भी है, कोयला खदान के ये नजदीकी गांव का मामला है. कोल माइंस की हैवी ब्लास्टिंग से मकान गिरने की आशंका भी लगातार जताई जा रही है,पुलिस एवं प्रशासन मौके पर मौजूद. ये घटना धनवाही में सुखलाल बैगा के घर की है, जहां घटना में उसकी बेटी ननकी बाई उम्र 32 वर्ष एवं उसकी 7 साल की मासूम बेटी विद्या बाई की मौत हुई है. दो दिन पहले ही बेटी एवं नातिन अपने नाना के घर आये थे,जहां हादसे का शिकार हो गए. (Umaria 2 died house collapsed )

Shahdol News two died when a house suddenly collapsed in Umaria district
शहडोल संभाग के उमरिया जिले में एक बड़ा हादसा

शहडोल/उमरिया। उमरिया जिले के धनवाही गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान अचानक ही धसक गया और उस घर के अंदर मां और बेटी मौजूद थे, जिसकी मकान के मलबे में दबने से मौत हो गई.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना किस कारण से हुई है इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

Shahdol News two died when a house suddenly collapsed in Umaria district
उमरिया में बड़ा हादसा, मां बेटी की मौत

माइंस की हैवी ब्लास्टिंग हो सकती है वजह: गौरतलब है कि वहीं पास में ही कंचन खुली कोयला खदान भी है, कोयला खदान के ये नजदीकी गांव का मामला है. कोल माइंस की हैवी ब्लास्टिंग से मकान गिरने की आशंका भी लगातार जताई जा रही है,पुलिस एवं प्रशासन मौके पर मौजूद. ये घटना धनवाही में सुखलाल बैगा के घर की है, जहां घटना में उसकी बेटी ननकी बाई उम्र 32 वर्ष एवं उसकी 7 साल की मासूम बेटी विद्या बाई की मौत हुई है. दो दिन पहले ही बेटी एवं नातिन अपने नाना के घर आये थे,जहां हादसे का शिकार हो गए. (Umaria 2 died house collapsed )

Shahdol News two died when a house suddenly collapsed in Umaria district
शहडोल संभाग के उमरिया जिले में एक बड़ा हादसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.