ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का पूरे सख्ती के साथ करें पालन: उमरिया SDOP - Umaria Administration

कोरोना संक्रमण के फैलाव को थामने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ है. उमरिया एसडीओपी ने शहर के चौक-चौराहों पर अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं. उनका लोगों से कहना है कि वे कोरोना कर्फ्यू का पूरे सख्ती के साथ पालन करें.

SDOP investigating  during Corona curfew in umaria
कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर में जांच करते एसडीओपी
author img

By

Published : May 5, 2021, 1:58 PM IST

उमरिया। जिले में पुलिस और राजस्व के संयुक्त प्रयास से कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इस मामले में जिला प्रशासन की मेहमत भी रंग ला रही है. पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने एक आंकड़े को जारी किया है, जिसमें उमरिया जिले को भी सुमार किया गया है. इसमें उन 15 जिलों का नाम हैं, जहां संक्रमितों की संख्या कम और स्वस्थ होने का दर अधिक है. इन 15 जिलों में थमते कोरोना संक्रमण और बढ़ते रिकवरी रेट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट भी किए थे.

जिला प्रशासन के सख्त रवैये की उपलब्धी

दो से तीन दिन पहले प्रदेश सरकार ने एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उमरिया जिले को भी सुमार किया गया है. इसमें उन 15 जिलों का नाम है, जहां संक्रमितों की संख्या कम और स्वस्थ होने का दर अधिक है. इन 15 जिलों में थमते कोरोना संक्रमण और बढ़ते रिकवरी रेट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट भी किए थे. उमरिया की यह उपलब्धि पुलिस और राजस्व के उन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम हैं, जो 40 से 45 डिग्री की चिलचिलाती धूप में भी चौक-चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात है. इस बीच कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे है जो परेशान करने वाले हैंं. तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ ऐसे लापरवाह लोग हैं, जो बेवजह दोपहिया वाहनों से सड़कों पर तफरी करते देखे जा रहे हैं. इनके खिलाफ उमरिया प्रशासन पूरी सख्ती भी बरत रहा है.

बेवजह घूमने वालों पर हो रही है कार्रवाई

एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बेवजह घरों से घूमने वालों को फटकार लगाई. इसके बाद धारा 188 के तहत नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे में जवाब तलब किया. उन्होंने कहा कि सही जवाब नही मिंलने पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं कुछ ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई, जो दोपहिया वाहन से नगर में बेवजह घूम रहे थे.

धैर्य रखकर कोरोना वारियर्स ने जीती जंग, कलेक्टर सहित मेडिकल स्टाफ का दिया धन्यवाद

कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से करें पालन

जिले में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरे मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. मीडिया से बात करते हुए एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने कहा कि कोरोना कर्फ़्यू का पालन अनुभाग के सभी लोग पूरी सख्ती के साथ करें. उन्होंने कहा कि घर से तभी बाहर निकलें जब कोई आवश्यक कार्य हो. इस दौरान पाली थाना क्षेत्र में एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में टीआई आर के धारिया सहित पुलिस अमला और कोरोना वालंटियर्स मौजूद रहे.

उमरिया। जिले में पुलिस और राजस्व के संयुक्त प्रयास से कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इस मामले में जिला प्रशासन की मेहमत भी रंग ला रही है. पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने एक आंकड़े को जारी किया है, जिसमें उमरिया जिले को भी सुमार किया गया है. इसमें उन 15 जिलों का नाम हैं, जहां संक्रमितों की संख्या कम और स्वस्थ होने का दर अधिक है. इन 15 जिलों में थमते कोरोना संक्रमण और बढ़ते रिकवरी रेट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट भी किए थे.

जिला प्रशासन के सख्त रवैये की उपलब्धी

दो से तीन दिन पहले प्रदेश सरकार ने एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उमरिया जिले को भी सुमार किया गया है. इसमें उन 15 जिलों का नाम है, जहां संक्रमितों की संख्या कम और स्वस्थ होने का दर अधिक है. इन 15 जिलों में थमते कोरोना संक्रमण और बढ़ते रिकवरी रेट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट भी किए थे. उमरिया की यह उपलब्धि पुलिस और राजस्व के उन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम हैं, जो 40 से 45 डिग्री की चिलचिलाती धूप में भी चौक-चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात है. इस बीच कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे है जो परेशान करने वाले हैंं. तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ ऐसे लापरवाह लोग हैं, जो बेवजह दोपहिया वाहनों से सड़कों पर तफरी करते देखे जा रहे हैं. इनके खिलाफ उमरिया प्रशासन पूरी सख्ती भी बरत रहा है.

बेवजह घूमने वालों पर हो रही है कार्रवाई

एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बेवजह घरों से घूमने वालों को फटकार लगाई. इसके बाद धारा 188 के तहत नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे में जवाब तलब किया. उन्होंने कहा कि सही जवाब नही मिंलने पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं कुछ ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई, जो दोपहिया वाहन से नगर में बेवजह घूम रहे थे.

धैर्य रखकर कोरोना वारियर्स ने जीती जंग, कलेक्टर सहित मेडिकल स्टाफ का दिया धन्यवाद

कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से करें पालन

जिले में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरे मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. मीडिया से बात करते हुए एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने कहा कि कोरोना कर्फ़्यू का पालन अनुभाग के सभी लोग पूरी सख्ती के साथ करें. उन्होंने कहा कि घर से तभी बाहर निकलें जब कोई आवश्यक कार्य हो. इस दौरान पाली थाना क्षेत्र में एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में टीआई आर के धारिया सहित पुलिस अमला और कोरोना वालंटियर्स मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.