उमरिया। संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद झा एक दिवसीय दौरे पर उमरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पद्मश्री पुरुस्कार के लिए जिला कलेक्टर द्वारा नामांकित विश्व प्रसिद्ध कलाकार जोधइया बाई से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही जनगण तस्वीर खाना के संचालक आशीष स्वामी से मिलकर बैगा आर्ट के बारे में चर्चा कर बैगा आर्ट की बारीकियों को जानने की कोशिश की है.
कुछ ही कलाकार हो पाते हैं सफल
प्रमोद झा ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में सांस्कृतिक और भौगोलिक संरचना में इतनी ज्यादा विविधता है कि कला के क्षेत्र में प्रदेश में काफी संभावनाए हैं. प्रदेश से कई कलाकार मुंबई जाकर अपने कैरियर की शुरुआत करने के लिए संघर्ष करते हैं लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं. बांकी कलाकार तमाम परेशानियों का सामना कर निराश होकर लौट आते हैं.
ये भी पढ़ें- आखिर क्या है 'लखबरिया केव्स' का इतिहास...जहां एक लाख गुफाओं में पांडवों ने काटा था अज्ञातवास
कला और संस्कृति संवर्धन के लिए हो प्रदेश में बोर्ड का गठन
संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद झा ने कहा की उत्तरप्रदेश की तर्ज पर प्रदेश मे भी कला,कलाकार और संस्कृति के संवर्धन के लिए एक बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, जिससे प्रदेश के कलाकारों को एक सही प्लेटफॉर्म मिलेगा. साथ ही रोजगार के लिए काफी उपयोगी पहल होगी.