उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में एक अंग्रेजी शराब दुकान पर छापामार कार्रवाई के दौरान दुकान से 140 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
एसडीएम दीपक चौहान ने बताया कि जिले कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने बताया कि शराब दुकान में जिस बीयर का भंडारण किया गया था, उसकी परमिट दुकानदार के पास नहीं है. वहीं बीयर के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज और परमिट नहीं मिलने के कारण राजस्व टीम द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई.
वहीं राजस्व टीम के कार्रवाई के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान संचालक दुकान छोड़कर भाग गए थे, जिसके चलते शराब के जब्ती की कार्रवाई के बाद दुकान को भी सील कर दिया गया है, फिलहाल विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.