उमरिया। जब कोई हादसा होता है तब जिम्मेदार हादसा हो जाने का कारण ढूंढते हैं और जब हादसे की वजह नजर आए तो जिम्मेदार लापरवाही करते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.
दरअसल पाली से शहडोल मार्ग में स्थित रामपुर गैरेज के पास सड़क ऊंची हो जाने के कारण बीते कई सालों से विधुत पोल नीचे हो गए हैं. जिससे बिजली की तार झूल रहे हैं जो असमय बड़े हादसे को न्यौता देने का काम कर रहे हैं. यह विधुत तार गैरेज में आने वाले बड़े वाहनों से टकराते हैं, जिससे कभी भी कोई हादसा होने की सटीक संभावना बनी हुई है. यहां वाहन मरम्मत का कार्य करने वाले मिस्त्री पार्ट्स विक्रेता सहित वाहन के मालिक बताते है कि जब वाहनों को सुधार के लिए यहां खड़ा किया जाता है. तब विधुत तार उन खड़े वाहनों मे टकराते हैं, जिससे कई बार छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं.
वहीं सड़कों में वाहन खड़े होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. जिसकी जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग अब तक न तो विधुत पोल बदलवा रहा न ही तार को व्यवस्थित किया जा रहा. गौरतलब है कि इस स्थल में पाली नौरोजाबाद सहित नेशनल हाइवे में गुजरने वाले वाहनों की मरम्मत और सुधार कार्य किया जाता है. स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है.