उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका क्षेत्र में बस स्टैंड के पास पुलिया निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जो अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है. पार्षद सुदामा विश्वकर्मा और कांग्रेस नेता संजीव खण्डेलवाल ने आरोप लगाया है कि, निर्माणकार्य में ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता से समझौता किया गया है, साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है.
वहीं दूसरी ओर सीएमओ आभा त्रिपाठी ने पुलिया निर्माण कार्य के तरीके एवं गुणवत्ता को सही बताया है. जबकि बीजेपी पार्षद और कांग्रेस नेता ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए गम्भीर आरोप लगाए हैं. बता दे कि, इस पुलिया के निर्माण का ठेका मुकेश गुप्ता को मिला है. जोकि बीजेपी के नेता बताए जाते हैं.