ETV Bharat / state

कर्फ्यू के चक्रव्यूह में फंसे लोग, महंगाई का सता रहा डर - कोरोना कर्फ्यू

उमरिया जिले में अब लोगों को कोरोना से ज्यादा महंगाई का डर सताने लगा हैं. इधर व्यापारी भी कोरोना कर्फ्यू के चलते बेहद परेशान हैं.

corona curfew
कोरोना कर्फ्यू
author img

By

Published : May 2, 2021, 12:18 PM IST

उमरिया। कोरोना कर्फ्यू के चक्रव्यूह में फंसे लोग कोरोना के साथ उन सभी समस्याओं को भी झेलने के लिए मजबूर हो हो गए हैं, जो उनके जीवन स्तर को लगातार नीचे ले जा रही हैं. इसमें सबसे बड़ा संकट दैनिक उपयोगी वस्तुओं के मूल्य हैं, जो दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तो लोग कहने लगे हैं कि हो सकता है वे कोरोना से बच जाएं, लेकिन उन्हें महंगाई से कौन बचाएगा ?.

इधर व्यापारी भी परेशान

कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के मकसद से जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू सात मई 2021 तक बढ़ा दिया गया है. अगर ऐसे ही कर्फ्यू जारी रहा, तो बाजार बंदी पूरे एक माह की हो जाएगी. गौरतलब है कि, सबसे पहले आठ अप्रैल को रविवार बंद का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया था. फिर 10 अप्रैल से कर्फ्यू शुरू हुआ, जो अब तक जारी हैं.

जानकारों का मानना है कि जिस तरह से पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए बाजार खुलने की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दूसरी ओर कारोबार बंद रहने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ती ही जा रही हैं. उनकी आवक तो पूरी तरह बंद हो चुकी है, लेकिन घर खर्च से लेकर बिजली का बिल, किराया, टैक्स सब कुछ उसी तरह लग रहा हैं. ऐसे में उनकी निगाहें अब सात मई पर हैं. उन्हें उम्मीद है कि शायद हालात सुधरेंगे.

कोरोना कर्फ्यू के बीच सौराई गांव में जल संकट, CMO को सौंपा ज्ञापन

बिजली और पानी का संकट

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और पानी का संकट भी बना हुआ हैं, लेकिन आवाज इसलिए नहीं उठ रही है, क्योंकि कर्फ्यू लगा हुआ हैं. गर्मी के मौसम में जब गांव में बिजली नहीं रहती है, तो घरों के अंदर रह पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. मानपुर जनपद क्षेत्र में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. भू-जल स्तर पंचास मीटर से अधिक नीचे चला गया है.

जारी रहेगी आवश्यक सेवाएं

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में सात मई शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की हैं. कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. पूर्व से जारी अत्यावश्यक सेवा जैसे दुग्ध वितरण, चिकित्सा सेवाएं, मेडिकल दुकानों का संचालन, विद्युत, पेट्रोल-डीजल पंप, एटीएम, दूर संचार सेवाएं, रेलवे नीयत समयानुसार संचालित रहेंगी. साथ ही सामाजिक दूरी और फेस कवरिंग का पालन किया जायेगा. सम्पूर्ण शासकीय कार्यालयों के कार्य सप्ताह में पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गए हैं. शनिवार और रविवार को शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियत होगा.

उमरिया। कोरोना कर्फ्यू के चक्रव्यूह में फंसे लोग कोरोना के साथ उन सभी समस्याओं को भी झेलने के लिए मजबूर हो हो गए हैं, जो उनके जीवन स्तर को लगातार नीचे ले जा रही हैं. इसमें सबसे बड़ा संकट दैनिक उपयोगी वस्तुओं के मूल्य हैं, जो दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तो लोग कहने लगे हैं कि हो सकता है वे कोरोना से बच जाएं, लेकिन उन्हें महंगाई से कौन बचाएगा ?.

इधर व्यापारी भी परेशान

कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के मकसद से जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू सात मई 2021 तक बढ़ा दिया गया है. अगर ऐसे ही कर्फ्यू जारी रहा, तो बाजार बंदी पूरे एक माह की हो जाएगी. गौरतलब है कि, सबसे पहले आठ अप्रैल को रविवार बंद का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया था. फिर 10 अप्रैल से कर्फ्यू शुरू हुआ, जो अब तक जारी हैं.

जानकारों का मानना है कि जिस तरह से पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए बाजार खुलने की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दूसरी ओर कारोबार बंद रहने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ती ही जा रही हैं. उनकी आवक तो पूरी तरह बंद हो चुकी है, लेकिन घर खर्च से लेकर बिजली का बिल, किराया, टैक्स सब कुछ उसी तरह लग रहा हैं. ऐसे में उनकी निगाहें अब सात मई पर हैं. उन्हें उम्मीद है कि शायद हालात सुधरेंगे.

कोरोना कर्फ्यू के बीच सौराई गांव में जल संकट, CMO को सौंपा ज्ञापन

बिजली और पानी का संकट

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और पानी का संकट भी बना हुआ हैं, लेकिन आवाज इसलिए नहीं उठ रही है, क्योंकि कर्फ्यू लगा हुआ हैं. गर्मी के मौसम में जब गांव में बिजली नहीं रहती है, तो घरों के अंदर रह पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. मानपुर जनपद क्षेत्र में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. भू-जल स्तर पंचास मीटर से अधिक नीचे चला गया है.

जारी रहेगी आवश्यक सेवाएं

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में सात मई शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की हैं. कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. पूर्व से जारी अत्यावश्यक सेवा जैसे दुग्ध वितरण, चिकित्सा सेवाएं, मेडिकल दुकानों का संचालन, विद्युत, पेट्रोल-डीजल पंप, एटीएम, दूर संचार सेवाएं, रेलवे नीयत समयानुसार संचालित रहेंगी. साथ ही सामाजिक दूरी और फेस कवरिंग का पालन किया जायेगा. सम्पूर्ण शासकीय कार्यालयों के कार्य सप्ताह में पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गए हैं. शनिवार और रविवार को शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियत होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.